[Verse 1]
सोच रहा हूँ इन शामों को बीतने दूँ ना ज़रा
पास तू आई है ख़्वाबों से लेके यूँ मेरा पता
दिल भी आवारा है, तुझपे सब हारा है
यादों में खोने लगा हूँ, तू सुन ले जो दिल ने कहा
[Chorus]
तेरे बिन नहीं लगता मेरा दिल
तू ही रब है, तू ही मेरा साहिल
सुन, सजना, मुझसे तू आ मिल
अब तो तू आ मिल, आ मिल
[Chorus]
तेरे बिन नहीं लगता मेरा दिल
तेरे बिन नहीं लगता मेरा दिल
तेरे बिन नहीं लगता मेरा दिल
अब मुझसे आ मिल
[Instrumental-break]
[Verse 2]
कैसे इन लम्हों की यादों को पल में ही मैं थाम लूँ?
तेरे ही ख़्वाबों में रहती हूँ, हर पल है तुझमें सुकूँ
दिल भी आवारा है, तुझपे सब हारा है
तुझमें ही खोने लगी हूँ, अब तेरी बातें करूँ
सोच रहा हूँ इन शामों को बीतने दूँ ना ज़रा
पास तू आई है ख़्वाबों से लेके यूँ मेरा पता
दिल भी आवारा है, तुझपे सब हारा है
यादों में खोने लगा हूँ, तू सुन ले जो दिल ने कहा
[Chorus]
तेरे बिन नहीं लगता मेरा दिल
तू ही रब है, तू ही मेरा साहिल
सुन, सजना, मुझसे तू आ मिल
अब तो तू आ मिल, आ मिल
[Chorus]
तेरे बिन नहीं लगता मेरा दिल
तेरे बिन नहीं लगता मेरा दिल
तेरे बिन नहीं लगता मेरा दिल
अब मुझसे आ मिल
[Instrumental-break]
[Verse 2]
कैसे इन लम्हों की यादों को पल में ही मैं थाम लूँ?
तेरे ही ख़्वाबों में रहती हूँ, हर पल है तुझमें सुकूँ
दिल भी आवारा है, तुझपे सब हारा है
तुझमें ही खोने लगी हूँ, अब तेरी बातें करूँ
Comments (0)
The minimum comment length is 50 characters.