टूटा ये दिल तो क्या हुआ?
अब भी बाक़ी हैं धड़कनें-धड़कनें
बाक़ी है हम में दम
हर क़सम को फिर से दोहराओ
है सदा हर दिल की
हर सदा को मिल के दोहराओ
लहरा दो, लहरा दो, सरकशी का परचम लहरा दो
गर्दिश में फिर अपनी सरज़मीं का परचम लहरा दो
लहरा दो, लहरा दो, सरकशी का परचम लहरा दो
गर्दिश में फिर अपनी सरज़मीं का परचम लहरा दो
लहरा दो, लहरा दो, लहरा दो, लहरा दो
लहरा दो, लहरा दो, लहरा दो, लहरा दो
लहरा दो, लहरा दो, लहरा दो, लहरा दो
लहरा दो, लहरा दो, लहरा दो, लहरा दो
Hmm, परचम अपना बेबाक है, आँधी से नहीं डरता है
जितनी ज़ोर से चलें हवाएँ उतना ऊँचा उड़ता है
परचम अपना बेदाग़ है, परचम अपना बेदाग़ है
जितने गहरे हो जाएँ साए उतना ही वो चमकता है
अब भी बाक़ी हैं धड़कनें-धड़कनें
बाक़ी है हम में दम
हर क़सम को फिर से दोहराओ
है सदा हर दिल की
हर सदा को मिल के दोहराओ
लहरा दो, लहरा दो, सरकशी का परचम लहरा दो
गर्दिश में फिर अपनी सरज़मीं का परचम लहरा दो
लहरा दो, लहरा दो, सरकशी का परचम लहरा दो
गर्दिश में फिर अपनी सरज़मीं का परचम लहरा दो
लहरा दो, लहरा दो, लहरा दो, लहरा दो
लहरा दो, लहरा दो, लहरा दो, लहरा दो
लहरा दो, लहरा दो, लहरा दो, लहरा दो
लहरा दो, लहरा दो, लहरा दो, लहरा दो
Hmm, परचम अपना बेबाक है, आँधी से नहीं डरता है
जितनी ज़ोर से चलें हवाएँ उतना ऊँचा उड़ता है
परचम अपना बेदाग़ है, परचम अपना बेदाग़ है
जितने गहरे हो जाएँ साए उतना ही वो चमकता है
Comments (0)
The minimum comment length is 50 characters.