[Verse 1]
अभी मुझ में कहीं
बाक़ी थोड़ी सी है ज़िंदगी
जगी धड़कन नई
जाना ज़िंदा हूँ मैं तो अभी
[Pre-Chorus]
कुछ ऐसी लगन इस लम्हें में है
ये लम्हा कहाँ था मेरा
[Chorus]
अब है सामने, इसे छू लूँ ज़रा
मर जाऊँ या जी लूँ ज़रा
खुशियाँ चूम लूँ या रो लूँ ज़रा
मर जाऊँ या जी लूँ ज़रा
[Post-Chorus]
ओ, अभी मुझ में कहीं
बाक़ी थोड़ी सी है ज़िंदगी
[Instrumental-break]
[Verse 2]
ओ, धूप में जलते हुए तन को
छाया पेड़ की मिल गई
रूठे बच्चे की हँसी जैसे
फुसलाने से फिर खिल गई
अभी मुझ में कहीं
बाक़ी थोड़ी सी है ज़िंदगी
जगी धड़कन नई
जाना ज़िंदा हूँ मैं तो अभी
[Pre-Chorus]
कुछ ऐसी लगन इस लम्हें में है
ये लम्हा कहाँ था मेरा
[Chorus]
अब है सामने, इसे छू लूँ ज़रा
मर जाऊँ या जी लूँ ज़रा
खुशियाँ चूम लूँ या रो लूँ ज़रा
मर जाऊँ या जी लूँ ज़रा
[Post-Chorus]
ओ, अभी मुझ में कहीं
बाक़ी थोड़ी सी है ज़िंदगी
[Instrumental-break]
[Verse 2]
ओ, धूप में जलते हुए तन को
छाया पेड़ की मिल गई
रूठे बच्चे की हँसी जैसे
फुसलाने से फिर खिल गई
Comments (0)
The minimum comment length is 50 characters.