[Chorus]
हवा बनके (हवा बनके) जो तू आए (जो तू आए), तुझे ख़ुश्बू बना दूँगा (तुझे ख़ुश्बू बना दूँगा)
तू कोई हो (तू कोई हो) जुबाँ जानम (जुबाँ जानम), तुझे उर्दू बना दूँगा (तुझे उर्दू बना दूँगा)
[Verse 1]
मेरी उदासी का इलाज़ है ये मुस्कुराहटें तेरी
जले है मुझमें १०० दिए, सुनी कभी जो आहटें तेरी
ये साहिलों की सुखी सी पिया मेहक उठे, जो तू मिले
बुझी-बुझी सी आँख भी चमक उठे, जो तू मिले (जो तू मिले, जो तू मिले)
[Chorus]
हवा बनके (हवा बनके) जो तू आए (जो तू आए), तुझे ख़ुश्बू बना दूँगा (तुझे ख़ुश्बू बना दूँगा)
तू कोई हो (तू कोई हो) जुबाँ जानम (जुबाँ जानम), तुझे उर्दू बना दूँगा
[Verse 2]
ये मेरी धुप में साए, तेरी जुल्फ़ों से आए
जो तेरा ध्यान मिले तो सुकूँ तन्हाई पाए
हो-हो-हो, तेरी मर्ज़ी मेरी ये साँसें आए-जाए
तू दिल पे हाथ रखे तो, ये धड़कन रुकसी जाए
पहले था धुँआ, अब काज़ल हूँ तेरा
पल-पल है जूनून, मैं पागल हूँ तेरा
[Chorus]
हवा बनके (हवा बनके) जो तू आए (जो तू आए), तुझे ख़ुश्बू बना दूँगा
तू कोई हो (तू कोई हो) जुबाँ जानम (जुबाँ जानम), तुझे उर्दू बना दूँगा
हवा बनके (हवा बनके) जो तू आए (जो तू आए), तुझे ख़ुश्बू बना दूँगा (तुझे ख़ुश्बू बना दूँगा)
तू कोई हो (तू कोई हो) जुबाँ जानम (जुबाँ जानम), तुझे उर्दू बना दूँगा (तुझे उर्दू बना दूँगा)
[Verse 1]
मेरी उदासी का इलाज़ है ये मुस्कुराहटें तेरी
जले है मुझमें १०० दिए, सुनी कभी जो आहटें तेरी
ये साहिलों की सुखी सी पिया मेहक उठे, जो तू मिले
बुझी-बुझी सी आँख भी चमक उठे, जो तू मिले (जो तू मिले, जो तू मिले)
[Chorus]
हवा बनके (हवा बनके) जो तू आए (जो तू आए), तुझे ख़ुश्बू बना दूँगा (तुझे ख़ुश्बू बना दूँगा)
तू कोई हो (तू कोई हो) जुबाँ जानम (जुबाँ जानम), तुझे उर्दू बना दूँगा
[Verse 2]
ये मेरी धुप में साए, तेरी जुल्फ़ों से आए
जो तेरा ध्यान मिले तो सुकूँ तन्हाई पाए
हो-हो-हो, तेरी मर्ज़ी मेरी ये साँसें आए-जाए
तू दिल पे हाथ रखे तो, ये धड़कन रुकसी जाए
पहले था धुँआ, अब काज़ल हूँ तेरा
पल-पल है जूनून, मैं पागल हूँ तेरा
[Chorus]
हवा बनके (हवा बनके) जो तू आए (जो तू आए), तुझे ख़ुश्बू बना दूँगा
तू कोई हो (तू कोई हो) जुबाँ जानम (जुबाँ जानम), तुझे उर्दू बना दूँगा
Comments (0)
The minimum comment length is 50 characters.