[Sonu Nigam & Neeti Mohan “Sapna Jahan” के बोल]
[Intro]
सपना जहाँ दस्तक ना दे
चौखट थी वो आँखें मेरी
बातों से थी तादाद में
ख़ामोशियाँ ज़्यादा मेरी
[Pre-Chorus]
जब से पड़े तेरे क़दम
चलने लगी दुनिया मेरी
[Chorus]
मेरे दिल में जगह ख़ुदा की ख़ाली थी
देखा वहाँ पे आज तेरा चेहरा है
मैं भटकता हुआ सा एक बादल हूँ
जो तेरे आसमाँ पे आ के ठहरा है
[Verse]
तू रूह है तो मैं काया बनूँ
ता-उम्र मैं तेरा साया बनूँ
कह दे तो बन जाऊँ बैराग मैं
कह दे तो मैं तेरी माया बनूँ
[Pre-Chorus]
तू साज़ है, मैं रागिनी
तू रात है, मैं चाँदनी
[Intro]
सपना जहाँ दस्तक ना दे
चौखट थी वो आँखें मेरी
बातों से थी तादाद में
ख़ामोशियाँ ज़्यादा मेरी
[Pre-Chorus]
जब से पड़े तेरे क़दम
चलने लगी दुनिया मेरी
[Chorus]
मेरे दिल में जगह ख़ुदा की ख़ाली थी
देखा वहाँ पे आज तेरा चेहरा है
मैं भटकता हुआ सा एक बादल हूँ
जो तेरे आसमाँ पे आ के ठहरा है
[Verse]
तू रूह है तो मैं काया बनूँ
ता-उम्र मैं तेरा साया बनूँ
कह दे तो बन जाऊँ बैराग मैं
कह दे तो मैं तेरी माया बनूँ
[Pre-Chorus]
तू साज़ है, मैं रागिनी
तू रात है, मैं चाँदनी
Comments (0)
The minimum comment length is 50 characters.