जब तक तुझे प्यार से बेइंतहा मैं भर ना दूँ
जब तक मैं दुआओं सा १०० दफ़ा तुझे पढ़ ना लूँ
हाँ, मेरे पास तुम रहो, जाने की बात ना करो
मेरे साथ तुम रहो, जाने की बात ना करो
तुम आ गए बाज़ुओं में मेरे
१०० सवेरे लिए, १०० सवेरे लिए
हाँ, बादलों से उतारा गया
तुम को मेरे लिए, सिर्फ़ मेरे लिए
जब तक मेरी उँगलियाँ तेरे बालों से कुछ कह ना लें
जब तक तेरी लहर में ख़ाहिशें मेरी बह ना लें
हाँ, मेरे पास तुम रहो, जाने की बात ना करो
मेरे साथ तुम रहो, जाने की बात ना करो
जब तक मैं दुआओं सा १०० दफ़ा तुझे पढ़ ना लूँ
हाँ, मेरे पास तुम रहो, जाने की बात ना करो
मेरे साथ तुम रहो, जाने की बात ना करो
तुम आ गए बाज़ुओं में मेरे
१०० सवेरे लिए, १०० सवेरे लिए
हाँ, बादलों से उतारा गया
तुम को मेरे लिए, सिर्फ़ मेरे लिए
जब तक मेरी उँगलियाँ तेरे बालों से कुछ कह ना लें
जब तक तेरी लहर में ख़ाहिशें मेरी बह ना लें
हाँ, मेरे पास तुम रहो, जाने की बात ना करो
मेरे साथ तुम रहो, जाने की बात ना करो
Comments (0)
The minimum comment length is 50 characters.