[Chorus]
कौन मेरा? मेरा क्या तू लागे?
क्यूँ तू बाँधे मन के मन से धागे?
बस चले ना क्यूँ मेरा तेरे आगे?
कौन मेरा? मेरा क्या तू लागे?
क्यूँ तू बाँधे मन के मन से धागे?
[Instrumental-break]
[Verse 1]
छोड़ कर ना तू कहीं भी दूर अब जाना
तुझको कसम है
साथ रहना जो भी है तू
झूठ या सच है, या भरम है
अपना बनाने का जतन कर ही चुके अब तो
बैयाँ पकड़ कर आज चल मैं दू बता सबको
[Chorus]
कौन मेरा? मेरा क्या तू लागे?
क्यूँ तू बाँधे मन के मन से धागे?
बस चले ना क्यूँ मेरा तेरे आगे?
कौन मेरा? मेरा क्या तू लागे?
क्यूँ तू बाँधे मन के मन से धागे?
कौन मेरा? मेरा क्या तू लागे?
क्यूँ तू बाँधे मन के मन से धागे?
बस चले ना क्यूँ मेरा तेरे आगे?
कौन मेरा? मेरा क्या तू लागे?
क्यूँ तू बाँधे मन के मन से धागे?
[Instrumental-break]
[Verse 1]
छोड़ कर ना तू कहीं भी दूर अब जाना
तुझको कसम है
साथ रहना जो भी है तू
झूठ या सच है, या भरम है
अपना बनाने का जतन कर ही चुके अब तो
बैयाँ पकड़ कर आज चल मैं दू बता सबको
[Chorus]
कौन मेरा? मेरा क्या तू लागे?
क्यूँ तू बाँधे मन के मन से धागे?
बस चले ना क्यूँ मेरा तेरे आगे?
कौन मेरा? मेरा क्या तू लागे?
क्यूँ तू बाँधे मन के मन से धागे?
Comments (0)
The minimum comment length is 50 characters.