[Verse 1]
पहले फटती थी चढ़ने मुझे स्टेज मे इतना सा था फॅन्सी शो में
शक्तिमान के भेस में लिया था मिक हाथ में
टीचर खड़ी थी साथ में मैं रोने लगा
टीचर बोली रू मत बेटा पकड़ी हूँ ना हाथ मैं
फिर बाद में दसवी में जब पड़ता था Jay Pol ने
बताया मुझे Eminem के बारे में नही पता था क्या होता है Rap
क्या Hip-Hop लेकिन ध्यान दिया मुझे मेरे Eminem के गाने ने
कॉलेज में जाता था लेकिन पूरा समय गाना सुनके मैं बिताता
Practical का बुक खाली रहता पीछे से भर जाता
टीचर क्लास से भागता बुक फाड़के लेकिन तेरा भाई झंडा गाडके
बैठ चुका था करूँगा Rap पढ़ुंगा Rap, बनूंगा Rapper
लेकिन मैं कहाँ पर खो चुका था मुझको खुदको नही खबर
MBBS करने निकला 12वी में था ये डर
तपक ना जाो लटक ना जाो भटक ना जाो वैच हुआ
खुद ही खुदसे मैने खुदके लिए खोदा था कुआ लेकिन मेरे कुए से निकला पानी
Rap करने लगा सबको बताने लगा कहानी
गाना लिखके अब्बा ने बोला गाने तेरे फिक्के
अँग्रेज़ी मे करेगा Rap नही चलेंगे सिक्के
फिर ठीक है अब्बा की बात सुन ली मैने
'और बंटाई' गाने के आज भी कितने फन है
[Chorus]
बोलो और बंटाई क्या बोलते तुम नास्टा पानी करके पीए
चाय में चीनी कम कोई मारे दम तो कोई चिलम
सब पुकारे एक ही नाम भोले बम बम
पहले फटती थी चढ़ने मुझे स्टेज मे इतना सा था फॅन्सी शो में
शक्तिमान के भेस में लिया था मिक हाथ में
टीचर खड़ी थी साथ में मैं रोने लगा
टीचर बोली रू मत बेटा पकड़ी हूँ ना हाथ मैं
फिर बाद में दसवी में जब पड़ता था Jay Pol ने
बताया मुझे Eminem के बारे में नही पता था क्या होता है Rap
क्या Hip-Hop लेकिन ध्यान दिया मुझे मेरे Eminem के गाने ने
कॉलेज में जाता था लेकिन पूरा समय गाना सुनके मैं बिताता
Practical का बुक खाली रहता पीछे से भर जाता
टीचर क्लास से भागता बुक फाड़के लेकिन तेरा भाई झंडा गाडके
बैठ चुका था करूँगा Rap पढ़ुंगा Rap, बनूंगा Rapper
लेकिन मैं कहाँ पर खो चुका था मुझको खुदको नही खबर
MBBS करने निकला 12वी में था ये डर
तपक ना जाो लटक ना जाो भटक ना जाो वैच हुआ
खुद ही खुदसे मैने खुदके लिए खोदा था कुआ लेकिन मेरे कुए से निकला पानी
Rap करने लगा सबको बताने लगा कहानी
गाना लिखके अब्बा ने बोला गाने तेरे फिक्के
अँग्रेज़ी मे करेगा Rap नही चलेंगे सिक्के
फिर ठीक है अब्बा की बात सुन ली मैने
'और बंटाई' गाने के आज भी कितने फन है
[Chorus]
बोलो और बंटाई क्या बोलते तुम नास्टा पानी करके पीए
चाय में चीनी कम कोई मारे दम तो कोई चिलम
सब पुकारे एक ही नाम भोले बम बम
Comments (0)
The minimum comment length is 50 characters.