[Chorus]
यूँ ही चला चल राही, यूँ ही चला चल राही
कितनी हसीन है ये दुनिया
भूल सारे झमेले, देख फूलों के मेले
बड़ी रंगीन है ये दुनिया
रुम दुम दा ना ना राता दुम दा ना ना
रुम दुम दा ना ना राता दुम दा ना ना
रुम दुम दा ना ना राता दुम दा ना ना भैया
[Verse 1]
ये रास्ता है कह रहा अब मुझसे
मिलने को है कोई कहीं अब तुझसे
ये रास्ता है कह रहा अब मुझसे
मिलने को है कोई कहीं अब तुझसे
दिल को है क्यों ये बेताबी
किससे मुलाकात होनी है
जिसका कब से अरमाँ था
शायद वो ही बात होनी है
[Pre-Chorus 1]
यूँ ही चला चल राही, यूँ ही चला चल राही
जीवन गाड़ी है समय पहिया
आँसू की नदियाँ भी हैं, ख़ुशियों की बगियाँ भी हैं
रस्ता सब तेरा तके भैया
यूँ ही चला चल राही, यूँ ही चला चल राही
कितनी हसीन है ये दुनिया
भूल सारे झमेले, देख फूलों के मेले
बड़ी रंगीन है ये दुनिया
रुम दुम दा ना ना राता दुम दा ना ना
रुम दुम दा ना ना राता दुम दा ना ना
रुम दुम दा ना ना राता दुम दा ना ना भैया
[Verse 1]
ये रास्ता है कह रहा अब मुझसे
मिलने को है कोई कहीं अब तुझसे
ये रास्ता है कह रहा अब मुझसे
मिलने को है कोई कहीं अब तुझसे
दिल को है क्यों ये बेताबी
किससे मुलाकात होनी है
जिसका कब से अरमाँ था
शायद वो ही बात होनी है
[Pre-Chorus 1]
यूँ ही चला चल राही, यूँ ही चला चल राही
जीवन गाड़ी है समय पहिया
आँसू की नदियाँ भी हैं, ख़ुशियों की बगियाँ भी हैं
रस्ता सब तेरा तके भैया
Comments (0)
The minimum comment length is 50 characters.