तेरी यादें आती हैं, तेरी यादें आती हैं
तेरी यादें आती हैं, कुछ बातें आती हैं
दिल में तलब है, लब पे तराना
किसी की तलाश में ये गुज़रे ज़माना
कल है कहाँ दो पल का बहाना
नहीं था यक़ीं, हम हुए तो रवाना
तेरी यादें आती हैं, तेरी यादें आती हैं
तेरी यादें आती हैं, कुछ बातें आती हैं
दुनिया के रास्तों में एक है ज़रिया, एक है ज़रिया
कहता दीवाना, ये सुन तो ले
दरिया से जा मिली हैं कितनी ही नदियाँ, कितनी ही नदियाँ
कहता दीवाना, ये सुन तो ले
ऐसा समाँ भी ना देखा है
मौसम ये बहका और महका है
तेरी यादें आती हैं, तेरी यादें आती हैं
तेरी यादें आती हैं, कुछ बातें आती हैं
तेरी यादें आती हैं, तेरी यादें आती हैं
तेरी यादें आती हैं, कुछ बातें आती हैं
कहीं रंग में ढला है कोई पैमाना
कहीं आसमाँ झुका है, ज़मीं है ज़रा ना
इन्हीं राह से गुज़रते हम रोज़ाना
किसका पता लिए हम चले किस ठिकाना?
तेरी यादें आती हैं, कुछ बातें आती हैं
दिल में तलब है, लब पे तराना
किसी की तलाश में ये गुज़रे ज़माना
कल है कहाँ दो पल का बहाना
नहीं था यक़ीं, हम हुए तो रवाना
तेरी यादें आती हैं, तेरी यादें आती हैं
तेरी यादें आती हैं, कुछ बातें आती हैं
दुनिया के रास्तों में एक है ज़रिया, एक है ज़रिया
कहता दीवाना, ये सुन तो ले
दरिया से जा मिली हैं कितनी ही नदियाँ, कितनी ही नदियाँ
कहता दीवाना, ये सुन तो ले
ऐसा समाँ भी ना देखा है
मौसम ये बहका और महका है
तेरी यादें आती हैं, तेरी यादें आती हैं
तेरी यादें आती हैं, कुछ बातें आती हैं
तेरी यादें आती हैं, तेरी यादें आती हैं
तेरी यादें आती हैं, कुछ बातें आती हैं
कहीं रंग में ढला है कोई पैमाना
कहीं आसमाँ झुका है, ज़मीं है ज़रा ना
इन्हीं राह से गुज़रते हम रोज़ाना
किसका पता लिए हम चले किस ठिकाना?
Comments (0)
The minimum comment length is 50 characters.