[Verse 1]
आँखों पे मोहब्बत लिख दे, साँसों पे मोहब्बत लिख दे
होंठों पे मोहब्बत लिख दे, कहता है दिल दीवाना
हो, जो दिल में छुपी है मेरे, जो दिल में छुपी है तेरे
धड़कन पे वो चाहत लिख दे, कहता है दिल दीवाना
[Chorus]
ढोलिया, ढोलना, राज़-ए-दिल खोलना
ढोलिया, ढोलना, आगे कुछ तो बोलना
[Instrumental-break]
[Verse 2]
तेरी पलकों का झुक जाना, तेरा छुप-छुप के शर्माना
बिन बोले कह जाता है तेरा अंजाना अफ़साना
तेरी बातों में है जादू, करता है मुझे बेक़ाबू
क्या हाल जिया का अब है मेरे, जाने, ना जाने तू
[Pre-Chorus]
बातों पे मोहब्बत लिख दे, रातों पे मोहब्बत लिख दे
पल-पल पे मोहब्बत लिख दे, कहता है दिल दीवाना
[Chorus]
ढोलिया, ढोलना, राज़-ए-दिल खोलना
ढोलिया, ढोलना, आगे कुछ तो बोलना
आँखों पे मोहब्बत लिख दे, साँसों पे मोहब्बत लिख दे
होंठों पे मोहब्बत लिख दे, कहता है दिल दीवाना
हो, जो दिल में छुपी है मेरे, जो दिल में छुपी है तेरे
धड़कन पे वो चाहत लिख दे, कहता है दिल दीवाना
[Chorus]
ढोलिया, ढोलना, राज़-ए-दिल खोलना
ढोलिया, ढोलना, आगे कुछ तो बोलना
[Instrumental-break]
[Verse 2]
तेरी पलकों का झुक जाना, तेरा छुप-छुप के शर्माना
बिन बोले कह जाता है तेरा अंजाना अफ़साना
तेरी बातों में है जादू, करता है मुझे बेक़ाबू
क्या हाल जिया का अब है मेरे, जाने, ना जाने तू
[Pre-Chorus]
बातों पे मोहब्बत लिख दे, रातों पे मोहब्बत लिख दे
पल-पल पे मोहब्बत लिख दे, कहता है दिल दीवाना
[Chorus]
ढोलिया, ढोलना, राज़-ए-दिल खोलना
ढोलिया, ढोलना, आगे कुछ तो बोलना
Comments (0)
The minimum comment length is 50 characters.