बादल के सेहरे पे लहराती हैं
आँचल वो कभी
चंदा शर्माए छुप जाये
रुकजाये ऐसे वो कही
बनाके दीवाना, कुछ तुम कुछ वो
कुछ जमाना वो ओ
की तन्हाई हैं, कैसी रुत आई हैं
जुदा हो जाऊं मैं अभी, सनम हरजाई हैं
गुमगुम रहती हैं वे, तन्हा रहती हैं
सात रंग ढल के, अपना रंग बदलती हैं
धरती नादियाँ, खुला आसमान
अजब ये अफ़साना, किसे क्या बतलाना
समझ ना आवे तो भी यूँ
बस अपना कर जाना
हर एक दिल में रहती हैं
ऐसी अरमान कोई, ऐसे पल भी आये
कुछ देके लेके जाए, सोचे ना कभी
ज़रा ओ समझाना
दुनिया दुनिया चली हैं कहाँ
धीरे जा धीरे जा, चलता जा रुक नहीं
कौन हैं कहाँ हैं, भई ये किसको हैं पड़ी
ओ ऐ जमाना किसे आजमाना
कुछ भी बना के दास्तां
नज़र से पार हुआ है, दिल से वार हुआ
समझ के प्यार जिसे, ये दिल बेज़ार हुआ
एक पल खिलती है वे, फिर मुर्ज़ाती हैं
कौन जाने करके ऐसा, क्या दिखलाती हैं
धरती नदिया खुला आसमान वो ओ
बहलाके दिल बहलाए जा, हँसना तो है कभी
एक बहाने से बढके तो, ये दुनिया खुश नहीं
समझ के समझाना, कुछ तुम कुछ हम
कुछ जमाना
आँचल वो कभी
चंदा शर्माए छुप जाये
रुकजाये ऐसे वो कही
बनाके दीवाना, कुछ तुम कुछ वो
कुछ जमाना वो ओ
की तन्हाई हैं, कैसी रुत आई हैं
जुदा हो जाऊं मैं अभी, सनम हरजाई हैं
गुमगुम रहती हैं वे, तन्हा रहती हैं
सात रंग ढल के, अपना रंग बदलती हैं
धरती नादियाँ, खुला आसमान
अजब ये अफ़साना, किसे क्या बतलाना
समझ ना आवे तो भी यूँ
बस अपना कर जाना
हर एक दिल में रहती हैं
ऐसी अरमान कोई, ऐसे पल भी आये
कुछ देके लेके जाए, सोचे ना कभी
ज़रा ओ समझाना
दुनिया दुनिया चली हैं कहाँ
धीरे जा धीरे जा, चलता जा रुक नहीं
कौन हैं कहाँ हैं, भई ये किसको हैं पड़ी
ओ ऐ जमाना किसे आजमाना
कुछ भी बना के दास्तां
नज़र से पार हुआ है, दिल से वार हुआ
समझ के प्यार जिसे, ये दिल बेज़ार हुआ
एक पल खिलती है वे, फिर मुर्ज़ाती हैं
कौन जाने करके ऐसा, क्या दिखलाती हैं
धरती नदिया खुला आसमान वो ओ
बहलाके दिल बहलाए जा, हँसना तो है कभी
एक बहाने से बढके तो, ये दुनिया खुश नहीं
समझ के समझाना, कुछ तुम कुछ हम
कुछ जमाना
Comments (0)
The minimum comment length is 50 characters.