जूतों के फीते बाँध कर
कंधों पे बसते लाद कर
टुकड़ी हम बेपरवाहों की
चल पड़ने को तैयार है
कट्टी है अपनी नींद से
ज़िम्मेदारी से प्यार है
मरने से ना कतराते है
डर जाने से इनकार है
वंदे मातरम्, वंदे मातरम्
खाई है तेरी हिफाज़त की कसम
वंदे मातरम्, वंदे मातरम्
देखे कितना तेरे दुश्मन है दम
ना कोई शाबाशी, ना कोई ताली
ड्यूटी पे कटती है, ईद और दिवाली
जोखम लेने के बदले मिलती है
घर पे रूठी-रूठी सी घरवाली, घरवाली
घरवाली का दिल तोड़ कर
गृहस्थी पीछे छोड़ कर
पलटन हम जैसे बाज़ों की (बाज़ों की)
फिर उड़ने को तैयार है
(उड़ने को तैयार है)
वंदे मातरम्, वंदे मातरम्...
कंधों पे बसते लाद कर
टुकड़ी हम बेपरवाहों की
चल पड़ने को तैयार है
कट्टी है अपनी नींद से
ज़िम्मेदारी से प्यार है
मरने से ना कतराते है
डर जाने से इनकार है
वंदे मातरम्, वंदे मातरम्
खाई है तेरी हिफाज़त की कसम
वंदे मातरम्, वंदे मातरम्
देखे कितना तेरे दुश्मन है दम
ना कोई शाबाशी, ना कोई ताली
ड्यूटी पे कटती है, ईद और दिवाली
जोखम लेने के बदले मिलती है
घर पे रूठी-रूठी सी घरवाली, घरवाली
घरवाली का दिल तोड़ कर
गृहस्थी पीछे छोड़ कर
पलटन हम जैसे बाज़ों की (बाज़ों की)
फिर उड़ने को तैयार है
(उड़ने को तैयार है)
वंदे मातरम्, वंदे मातरम्...
Comments (0)
The minimum comment length is 50 characters.