जा-जा-जा-जा, बेवफ़ा
कैसा प्यार? कैसी प्रीत रे?
तू ना किसी का मीत रे
झूठी तेरी प्यार की क़सम
जा-जा-जा-जा, बेवफ़ा
दिल पे हर जफ़ा देख ली
बे-असर दुआ देख ली
कुछ किया ना दिल का ख़याल
जा, तेरी वफ़ा देख ली
कुछ किया ना दिल का ख़याल
जा, तेरी वफ़ा देख ली
जा-जा-जा-जा, बेवफ़ा
कैसा प्यार? कैसी प्रीत रे?
तू ना किसी का मीत रे
झूठी तेरी प्यार की क़सम
जा-जा-जा-जा, बेवफ़ा
क्यूँ ना ग़म से आहें भरूँ?
याद आ गई, क्या करूँ?
बेख़बर, बस इतना बता
प्यार में जियूँ या मरूँ
बेख़बर, बस इतना बता
प्यार में जियूँ या मरूँ
कैसा प्यार? कैसी प्रीत रे?
तू ना किसी का मीत रे
झूठी तेरी प्यार की क़सम
जा-जा-जा-जा, बेवफ़ा
दिल पे हर जफ़ा देख ली
बे-असर दुआ देख ली
कुछ किया ना दिल का ख़याल
जा, तेरी वफ़ा देख ली
कुछ किया ना दिल का ख़याल
जा, तेरी वफ़ा देख ली
जा-जा-जा-जा, बेवफ़ा
कैसा प्यार? कैसी प्रीत रे?
तू ना किसी का मीत रे
झूठी तेरी प्यार की क़सम
जा-जा-जा-जा, बेवफ़ा
क्यूँ ना ग़म से आहें भरूँ?
याद आ गई, क्या करूँ?
बेख़बर, बस इतना बता
प्यार में जियूँ या मरूँ
बेख़बर, बस इतना बता
प्यार में जियूँ या मरूँ
Comments (0)
The minimum comment length is 50 characters.