[Chorus]
किसका है ये तुमको इंतज़ार? मैं हूँ ना
देख लो इधर तो एक बार, मैं हूँ ना
किसका है ये तुमको इंतज़ार? मैं हूँ ना
देख लो इधर तो एक बार, मैं हूँ ना
[Pre-Chorus]
ख़ामोश क्यूँ हो? जो भी कहना है कहो
दिल चाहे जितना, प्यार उतना माँग लो
हो, तुमको मिलेगा उतना प्यार, मैं हूँ ना
[Chorus]
किसका है ये तुमको इंतज़ार? मैं हूँ ना
देख लो इधर तो एक बार, मैं हूँ ना
[Verse 1]
कभी जो तुम सोचो, कि तुम ये देखो
अरे, कितना मुझ को तुम से प्यार है
तो चुप मत रहना, ये मुझ से कहना
अरे, कोई क्या ऐसा भी यार है?
[Verse 2]
दिल ही नहीं दे, जान भी दे जो तुम्हें
दिल ही नहीं दे, जान भी दे जो तुम्हें
हो, तो मैं कहूँगा, सरकार, मैं हूँ ना
किसका है ये तुमको इंतज़ार? मैं हूँ ना
देख लो इधर तो एक बार, मैं हूँ ना
किसका है ये तुमको इंतज़ार? मैं हूँ ना
देख लो इधर तो एक बार, मैं हूँ ना
[Pre-Chorus]
ख़ामोश क्यूँ हो? जो भी कहना है कहो
दिल चाहे जितना, प्यार उतना माँग लो
हो, तुमको मिलेगा उतना प्यार, मैं हूँ ना
[Chorus]
किसका है ये तुमको इंतज़ार? मैं हूँ ना
देख लो इधर तो एक बार, मैं हूँ ना
[Verse 1]
कभी जो तुम सोचो, कि तुम ये देखो
अरे, कितना मुझ को तुम से प्यार है
तो चुप मत रहना, ये मुझ से कहना
अरे, कोई क्या ऐसा भी यार है?
[Verse 2]
दिल ही नहीं दे, जान भी दे जो तुम्हें
दिल ही नहीं दे, जान भी दे जो तुम्हें
हो, तो मैं कहूँगा, सरकार, मैं हूँ ना
Comments (0)
The minimum comment length is 50 characters.