अच्छा, तो हम चलते हैं
अच्छा, तो हम चलते हैं
फिर कब मिलोगे?
जब तुम कहोगे
जुम्मे रात को
हाँ, हाँ आधी रात को
Ahh, कहाँ?
वहीं जहाँ कोई आता-जाता नहीं
वहीं जहाँ कोई आता-जाता नहीं
अच्छा, तो हम चलते हैं
किसी ने देखा तो नहीं तुम्हें आते?
नहीं, मैं आई हूँ छुपते-छुपाते
देर कर दी बड़ी, ज़रा देखो तो घड़ी
Offo, मेरी तो घड़ी बंद है
तेरी ये अदा मुझे पसंद है
देखो बातें-वातें कर लो जल्दी-जल्दी
फिर ना कहना अभी आई, अभी चल दी
तो, आओ, पास बैठें पल-दो-पल
आज नहीं कल
क्यूँ-क्यूँ? आज नहीं कल
ये तो इक बहाना है
वापस घर भी जाना है
कितनी जल्दी ये दिन ढलते हैं
अच्छा, तो हम चलते हैं
फिर कब मिलोगे?
जब तुम कहोगे
जुम्मे रात को
हाँ, हाँ आधी रात को
Ahh, कहाँ?
वहीं जहाँ कोई आता-जाता नहीं
वहीं जहाँ कोई आता-जाता नहीं
अच्छा, तो हम चलते हैं
किसी ने देखा तो नहीं तुम्हें आते?
नहीं, मैं आई हूँ छुपते-छुपाते
देर कर दी बड़ी, ज़रा देखो तो घड़ी
Offo, मेरी तो घड़ी बंद है
तेरी ये अदा मुझे पसंद है
देखो बातें-वातें कर लो जल्दी-जल्दी
फिर ना कहना अभी आई, अभी चल दी
तो, आओ, पास बैठें पल-दो-पल
आज नहीं कल
क्यूँ-क्यूँ? आज नहीं कल
ये तो इक बहाना है
वापस घर भी जाना है
कितनी जल्दी ये दिन ढलते हैं
Comments (0)
The minimum comment length is 50 characters.