[Chorus]
नैना बरसे रिमझिम-रिमझिम
नैना बरसे रिमझिम-रिमझिम
पिया, तोहरे आवन की आस
नैना बरसे रिमझिम-रिमझिम
नैना बरसे, बरसे, बरसे
[Verse 1]
वो दिन मेरी निगाहों में, वो यादें मेरी आहों में, ओ
वो दिन मेरी निगाहों में, वो यादें मेरी आहों में
ये दिल अब तक भटकता है तेरी उलफ़त की राहों में
सूनी-सूनी राहें, सहमी-सहमी बाँहें
आँखों में है बरसों की प्यास
[Chorus]
नैना बरसे रिमझिम-रिमझिम
नैना बरसे, बरसे, बरसे
[Verse 2]
नज़र तुझ बिन मचलती है, मुहब्बत हाथ मलती है, ओ
नज़र तुझ बिन मचलती है, मुहब्बत हाथ मलती है
चला आ मेरे परवाने, वफ़ा की शम्मा जलती है
ओ, मेरे हमराही, फिरती हूँ घबराई
जहाँ भी है, आजा मेरे पास
[Chorus]
नैना बरसे रिमझिम-रिमझिम
नैना बरसे, बरसे, बरसे
नैना बरसे रिमझिम-रिमझिम
नैना बरसे रिमझिम-रिमझिम
पिया, तोहरे आवन की आस
नैना बरसे रिमझिम-रिमझिम
नैना बरसे, बरसे, बरसे
[Verse 1]
वो दिन मेरी निगाहों में, वो यादें मेरी आहों में, ओ
वो दिन मेरी निगाहों में, वो यादें मेरी आहों में
ये दिल अब तक भटकता है तेरी उलफ़त की राहों में
सूनी-सूनी राहें, सहमी-सहमी बाँहें
आँखों में है बरसों की प्यास
[Chorus]
नैना बरसे रिमझिम-रिमझिम
नैना बरसे, बरसे, बरसे
[Verse 2]
नज़र तुझ बिन मचलती है, मुहब्बत हाथ मलती है, ओ
नज़र तुझ बिन मचलती है, मुहब्बत हाथ मलती है
चला आ मेरे परवाने, वफ़ा की शम्मा जलती है
ओ, मेरे हमराही, फिरती हूँ घबराई
जहाँ भी है, आजा मेरे पास
[Chorus]
नैना बरसे रिमझिम-रिमझिम
नैना बरसे, बरसे, बरसे
Comments (0)
The minimum comment length is 50 characters.