[Intro: Raftaar]
अरे अल्फ़ा, बिटा, गामा, थीटा
तेरे भाई ने सबको पिटा
भाग भाग के
आपके लिए आये हैं स्पेशली
हाँजि हाँजि
कर्मा और रफ़्तार
ये गाना उनके लिये है
जो मेरे साथ स्कूल में थे
कैसे हो भाइयों
और उनके लिए जो अभी भी स्कूल में हैं
पढ़ो और बढ़ो
भाई जब तक स्कूल में हो ना
मज़े लेलो
और जब मैं स्कूल में था ना
[Verse 1: Raftaar]
जब मैं स्कूल में था
मिलता चार का समोसा था
सात की थी पेप्सी
दस का बिन मसला ड़ोसा था
हर महीने आख़िरी शनि को मिलते १० रुपये
और उसमें मैंने यारों को
जो भी मिला परोसा था
मैं खुल्ले दिल का तब भी था
खुल्ले दिल का अब भी हूँ
जो दूसरी में साथ थे
मैं अब भी उनका धाब्बी हूँ
अब भी खप्पी हूँ
अब भी हूँ मैं शेर दिल
माइक पे हूँ मूसेवाला
वैसे रब्बी शेरगिल्ल
काम होके अपने काम पे मैं ध्यान दूँ
ना फ़ालतू का ज्ञान दूँ
ना फ़ालतू बयान दूँ
पपेरों में झूट बोलड़ूँ दो जान दूँ
करता ना मैं बिच
ना बीच दूसरों के टाँग दूँ
यानी चुग़लियों को बीच वाली ऊँगली उट्ठी
बच्चों के लिए है रैप मेरा मुग़ली घुट्टी
हो गयी है छुट्टी बल्ला मैंने रख लिया
आता हूँ कर्मा साला बॉल लेके भाग लिया
अरे अल्फ़ा, बिटा, गामा, थीटा
तेरे भाई ने सबको पिटा
भाग भाग के
आपके लिए आये हैं स्पेशली
हाँजि हाँजि
कर्मा और रफ़्तार
ये गाना उनके लिये है
जो मेरे साथ स्कूल में थे
कैसे हो भाइयों
और उनके लिए जो अभी भी स्कूल में हैं
पढ़ो और बढ़ो
भाई जब तक स्कूल में हो ना
मज़े लेलो
और जब मैं स्कूल में था ना
[Verse 1: Raftaar]
जब मैं स्कूल में था
मिलता चार का समोसा था
सात की थी पेप्सी
दस का बिन मसला ड़ोसा था
हर महीने आख़िरी शनि को मिलते १० रुपये
और उसमें मैंने यारों को
जो भी मिला परोसा था
मैं खुल्ले दिल का तब भी था
खुल्ले दिल का अब भी हूँ
जो दूसरी में साथ थे
मैं अब भी उनका धाब्बी हूँ
अब भी खप्पी हूँ
अब भी हूँ मैं शेर दिल
माइक पे हूँ मूसेवाला
वैसे रब्बी शेरगिल्ल
काम होके अपने काम पे मैं ध्यान दूँ
ना फ़ालतू का ज्ञान दूँ
ना फ़ालतू बयान दूँ
पपेरों में झूट बोलड़ूँ दो जान दूँ
करता ना मैं बिच
ना बीच दूसरों के टाँग दूँ
यानी चुग़लियों को बीच वाली ऊँगली उट्ठी
बच्चों के लिए है रैप मेरा मुग़ली घुट्टी
हो गयी है छुट्टी बल्ला मैंने रख लिया
आता हूँ कर्मा साला बॉल लेके भाग लिया
Comments (0)
The minimum comment length is 50 characters.