[Chorus]
ओ, मेरे दिल के चैन
ओ, मेरे दिल के चैन
चैन आए मेरे दिल को, दुआ कीजिए
ओ, मेरे दिल के चैन
चैन आए मेरे दिल को, दुआ कीजिए
[Verse 1]
अपना ही साया देख के तुम
जान-ए-जहाँ, शर्मा गए
अभी तो ये पहली मंज़िल है
तुम तो अभी से घबरा गए
मेरा क्या होगा, सोचो तो ज़रा
हाय, ऐसे ना आहें भरा कीजिए
[Chorus]
ओ, मेरे दिल के चैन
चैन आए मेरे दिल को, दुआ कीजिए
[Verse 2]
आपका अरमाँ, आपका नाम
मेरा तराना और नहीं
इन झुकती पलकों के सिवा
दिल का ठिकाना और नहीं
जचता ही नहीं आँखों में कोई
दिल तुम को ही चाहे तो क्या कीजिए?
ओ, मेरे दिल के चैन
ओ, मेरे दिल के चैन
चैन आए मेरे दिल को, दुआ कीजिए
ओ, मेरे दिल के चैन
चैन आए मेरे दिल को, दुआ कीजिए
[Verse 1]
अपना ही साया देख के तुम
जान-ए-जहाँ, शर्मा गए
अभी तो ये पहली मंज़िल है
तुम तो अभी से घबरा गए
मेरा क्या होगा, सोचो तो ज़रा
हाय, ऐसे ना आहें भरा कीजिए
[Chorus]
ओ, मेरे दिल के चैन
चैन आए मेरे दिल को, दुआ कीजिए
[Verse 2]
आपका अरमाँ, आपका नाम
मेरा तराना और नहीं
इन झुकती पलकों के सिवा
दिल का ठिकाना और नहीं
जचता ही नहीं आँखों में कोई
दिल तुम को ही चाहे तो क्या कीजिए?
Comments (0)
The minimum comment length is 50 characters.