[Mark Bhatia & UZIII "TeTae Ki Taant // Crazy Story - Pt.4" के बोल]
[Intro]
U-U-UZIII, yo
[Verse 1]
आज भी जब बैठता हूँ फ़ूकने तो TeTae के नाम के जोटे जलते गहराईयों में
याद करते भाई चार, "एक था वो भाई, यार जिससे भाईचारा जैसे भाई जान"
हवाई जहाज़ पे चालान कटवाके हवाले करे
ख़ुद विमान बना, नमक के ना लाले पड़ते
कभी गूचे में, कभी पड़ा वो नाले मिले
होंठ काले, दाँत पीले, कानों में थे जाले लगे
वो बाहर नहीं आना चाहता ख़ुद तो खुले दरवाज़ों पे ताले लगे
बचपन से गली-मोहल्ले वाले उसकी तारीफ़ करें
आज्ञाकारी लड़का, अदाकारी करे
धुआँ-धारी लड़का, मस्ती-धारी लगे
कश्ती भारी, भरती पानी, जल्दी ना तो डूब ही जानी
डूबी जाती, डूबी जाती, जब तक समझे, पानी-पानी
आनी बारी थी, वो आ गई, हानिकारक प्राणी
कहानी लायक कहानी और वानी लायक कहानी
जो सुना सकेगी तेरी, वो नानी लायक कहानी
जैसे ऊपर से आई हो, ये आसमानी लायक कहानी
मदीरे से शुरू हुई, तबाह हुई जवानी
देवदास, देव देख, करूँ अरदास, दरख्वास्त
दरी डाल, आँखें बंद, खुले हाथ
पूरी तमीज़, पौने-पाँच, TeTae की टाँट
[Intro]
U-U-UZIII, yo
[Verse 1]
आज भी जब बैठता हूँ फ़ूकने तो TeTae के नाम के जोटे जलते गहराईयों में
याद करते भाई चार, "एक था वो भाई, यार जिससे भाईचारा जैसे भाई जान"
हवाई जहाज़ पे चालान कटवाके हवाले करे
ख़ुद विमान बना, नमक के ना लाले पड़ते
कभी गूचे में, कभी पड़ा वो नाले मिले
होंठ काले, दाँत पीले, कानों में थे जाले लगे
वो बाहर नहीं आना चाहता ख़ुद तो खुले दरवाज़ों पे ताले लगे
बचपन से गली-मोहल्ले वाले उसकी तारीफ़ करें
आज्ञाकारी लड़का, अदाकारी करे
धुआँ-धारी लड़का, मस्ती-धारी लगे
कश्ती भारी, भरती पानी, जल्दी ना तो डूब ही जानी
डूबी जाती, डूबी जाती, जब तक समझे, पानी-पानी
आनी बारी थी, वो आ गई, हानिकारक प्राणी
कहानी लायक कहानी और वानी लायक कहानी
जो सुना सकेगी तेरी, वो नानी लायक कहानी
जैसे ऊपर से आई हो, ये आसमानी लायक कहानी
मदीरे से शुरू हुई, तबाह हुई जवानी
देवदास, देव देख, करूँ अरदास, दरख्वास्त
दरी डाल, आँखें बंद, खुले हाथ
पूरी तमीज़, पौने-पाँच, TeTae की टाँट
Comments (0)
The minimum comment length is 50 characters.