[Pre-Chorus]
जैसे घड़ी की गिरह से वक़्त कहीं पे गिरा हो
जैसे रोशनी सुबह से हो जाए जुदा
जैसे गाने और नज़म से सुर कोई चुरा ले
वैसे आधा-अधूरा मैं हूँ तेरे बिना
[Chorus]
जब मिला तू, रु-तू-रु-तू, रु-तू-रु-तू
ना थी कमी, ना जुस्तजू, रु-तू-रु-तू
और आधे-आधे पल हुए फिर पूरे यूँ
जब मिला तू, रु-तू-रु-तू, रु-तू-रु-तू
[Verse]
ख़ाली जो रात हो
मैं ख़्वाब चाँद-तारों से वो पूरी भर दूँ
तेरी जो बात हो
मैं बिन कहे ही आधी-पौनी पूरी कर दूँ
जो आधे से हम हैं, वो पूरे हों तुमसे
ना जाने ये सौदा भी कब तय हुआ
अधूरे से क़िस्से, बराबर के हिस्से
तू दिल तो मैं दुआ
[Chorus]
जब मिला तू, रु-तू-रु-तू, रु-तू-रु-तू
ना थी कमी, ना जुस्तजू, रु-तू-रु-तू
और आधे-आधे पल हुए फिर पूरे यूँ
जब मिला तू, रु-तू-रु-तू, रु-तू-रु-तू
जैसे घड़ी की गिरह से वक़्त कहीं पे गिरा हो
जैसे रोशनी सुबह से हो जाए जुदा
जैसे गाने और नज़म से सुर कोई चुरा ले
वैसे आधा-अधूरा मैं हूँ तेरे बिना
[Chorus]
जब मिला तू, रु-तू-रु-तू, रु-तू-रु-तू
ना थी कमी, ना जुस्तजू, रु-तू-रु-तू
और आधे-आधे पल हुए फिर पूरे यूँ
जब मिला तू, रु-तू-रु-तू, रु-तू-रु-तू
[Verse]
ख़ाली जो रात हो
मैं ख़्वाब चाँद-तारों से वो पूरी भर दूँ
तेरी जो बात हो
मैं बिन कहे ही आधी-पौनी पूरी कर दूँ
जो आधे से हम हैं, वो पूरे हों तुमसे
ना जाने ये सौदा भी कब तय हुआ
अधूरे से क़िस्से, बराबर के हिस्से
तू दिल तो मैं दुआ
[Chorus]
जब मिला तू, रु-तू-रु-तू, रु-तू-रु-तू
ना थी कमी, ना जुस्तजू, रु-तू-रु-तू
और आधे-आधे पल हुए फिर पूरे यूँ
जब मिला तू, रु-तू-रु-तू, रु-तू-रु-तू
Comments (0)
The minimum comment length is 50 characters.