[Ariana Grande "yes, and?" का अनुवाद]
[Verse 1]
अगर तूने ध्यान ना दिया हो तो
सब थक चुके हैं
और किसी से ठीक हो रहे हैं
या उस चीज़ से जो हमें ठीक नहीं लगती
[Pre-Chorus]
लड़के, आजा, अपनी lipstick लगा (कोई तुझे कुछ नहीं बोलेगा)
आजा और इस अग्निपरीक्षा से गुज़र जा ("लोग क्या कहेंगे?", उस पर मत ध्यान दे)
और अगर तू अपने आप को अंधेरी जगह में पाए तो
बस बत्ती जगा और बोल
[Chorus]
"हाँ, तो?"
सीना तान कर बोल दे और
अपना पक्का दोस्त बन
सीना तान कर बोल दे
आगे चलते रह कहकर, "आगे क्या आएगा?"
"हाँ, तो?"
[Verse 2]
मैं अब ऊब चुकी हूँ, इस बात की परवाह करते हुए
कि तुम क्या सोचते हो, नहीं, मैं नहीं छुपूँगी
अपनी खामियों के पीछे
या ना ही मैं अपनी अल्सियत वाली ज़िंदगी बदलूँगी
[Verse 1]
अगर तूने ध्यान ना दिया हो तो
सब थक चुके हैं
और किसी से ठीक हो रहे हैं
या उस चीज़ से जो हमें ठीक नहीं लगती
[Pre-Chorus]
लड़के, आजा, अपनी lipstick लगा (कोई तुझे कुछ नहीं बोलेगा)
आजा और इस अग्निपरीक्षा से गुज़र जा ("लोग क्या कहेंगे?", उस पर मत ध्यान दे)
और अगर तू अपने आप को अंधेरी जगह में पाए तो
बस बत्ती जगा और बोल
[Chorus]
"हाँ, तो?"
सीना तान कर बोल दे और
अपना पक्का दोस्त बन
सीना तान कर बोल दे
आगे चलते रह कहकर, "आगे क्या आएगा?"
"हाँ, तो?"
[Verse 2]
मैं अब ऊब चुकी हूँ, इस बात की परवाह करते हुए
कि तुम क्या सोचते हो, नहीं, मैं नहीं छुपूँगी
अपनी खामियों के पीछे
या ना ही मैं अपनी अल्सियत वाली ज़िंदगी बदलूँगी
Comments (0)
The minimum comment length is 50 characters.