[Dikshant "Aankhon Se Batana" के बोल]
[Chorus]
तुम आँखों से बताना, हम समझ जाएँगे
तुम हल्की सी शर्माना, हम तेरे हो जाएँगे
तुम आँखों से बताना, हम समझ जाएँगे
तुम हल्की सी शर्माना, हम तेरे हो जाएँगे
[Verse 1]
हम राह ताके बैठे हैं, कोई इजाज़त दो
हम राह ताके बैठे हैं, कोई इजाज़त दो
[Pre-Chorus]
तुम हाथ थाम लेना, हम सँवर जाएँगे
[Chorus]
तुम आँखों से बताना, हम समझ जाएँगे
तुम हल्की सी शर्माना, हम तेरे हो जाएँगे
[Verse 2]
तुम्हारी मेहँदी में छुपे हम रहें
बातें करना हमसे बिन कुछ तुम कहे
तुम्हारी मेहँदी में छुपे हम रहें
बातें करना हमसे बिन कुछ तुम कहे
हम ख़ामोशी पढ़ लेंगे अगर चुप तुम रहो
हम ख़ामोशी पढ़ लेंगे अगर चुप तुम रहो
[Chorus]
तुम आँखों से बताना, हम समझ जाएँगे
तुम हल्की सी शर्माना, हम तेरे हो जाएँगे
तुम आँखों से बताना, हम समझ जाएँगे
तुम हल्की सी शर्माना, हम तेरे हो जाएँगे
[Verse 1]
हम राह ताके बैठे हैं, कोई इजाज़त दो
हम राह ताके बैठे हैं, कोई इजाज़त दो
[Pre-Chorus]
तुम हाथ थाम लेना, हम सँवर जाएँगे
[Chorus]
तुम आँखों से बताना, हम समझ जाएँगे
तुम हल्की सी शर्माना, हम तेरे हो जाएँगे
[Verse 2]
तुम्हारी मेहँदी में छुपे हम रहें
बातें करना हमसे बिन कुछ तुम कहे
तुम्हारी मेहँदी में छुपे हम रहें
बातें करना हमसे बिन कुछ तुम कहे
हम ख़ामोशी पढ़ लेंगे अगर चुप तुम रहो
हम ख़ामोशी पढ़ लेंगे अगर चुप तुम रहो
Comments (0)
The minimum comment length is 50 characters.