0
Chal nikal - Fotty Seven (Ft. Rebel 7)
0 0
Chal nikal - Fotty Seven (Ft. Rebel 7)
नाम ४७ है
नाम ४७ है
नाम ४७ है
(गलत है) नाम ४७ है
चल-चल-चल-चल निकल
चल-चल निकल
चल भाग यहाँ से, भाग यहाँ से, aeyyy
चल निकल, चल-चल निकल
चल भाग यहाँ से, भाग यहाँ से
भाग यहाँ से चल निकल
चल भाग यहाँ से, भाग यहाँ से
चल भाग यहाँ से, भाग यहाँ से
चल भाग यहाँ से
तू पहले बैठ के झांटे नोच
तू पहले बैठ के माथे ठोक
अपना तो कुछ न कुछ हो जायेगा bro
तू पहले बैठ के बाते छोड़, बाते छोड़, बाते छोड़
बाते सुनो इनकी तो भूल जाते scene ये
अपने time पे भूल जाते scene ये
बाल क्यों कटा रहा है पूजा के दिन है
बे कैसे जीयु तुझसे पूछा किसी ने
पूछा किसी ने
निचा किसी से या उचा किसी से
तेरी सलाह पहले तू जा के जी ले
पूछा किसी ने
आँख तो मत दिखा
इक करके लाख तो मत गिना
देख लड़के सिर कैसे हिलाते
हलके से हालात है
घर कैसे चलाते बाप को मत सिखा
पहले से दिक्कत ९९ में
अपनी सलाह को डाल अपनी गांड मै
अबे भाई है तू
जो लेगा माल
पर खो देगा जान जो चोदेगा ग्यान
ये भाई सबकी लेता है
भाई तेरा नेता है
भाई तेरा लडेगा मुद्दे पे
ये खूब चिल्लायेंगे, पूछ हिलायेंगे
भाई तेरा करदेंगा कुत्ते fail
पर चल-चल-चल-चल निकल
चल-चल निकल
चल भाग यहाँ से, भाग यहाँ से, aeyyy
चल निकल, चल-चल निकल
चल भाग यहाँ से, भाग यहाँ से
भाग यहाँ से चल निकल
चल भाग यहाँ से, भाग यहाँ से
चल भाग यहाँ से, भाग यहाँ से
चल भाग यहाँ से
बुद्धि गरम, बुद्धि गरम
चांटे पे चांटे जो बुद्धि गरम
श्लोक सुना दूंगा ऐसे ऐसे
तेरे कानो का कर दूंगा शुधिकरन
Topper यहाँ backbencher
Pancher लगेंगे puncher
सूरत बिगाड़ कर
मूरत निकाल कर
Lanter लगेंगे भयंकर
मेरी बातों में बच्चन है
तेरी बातों में भजन है
मेरी बातों मै muscle है
तेरी बातों मै लस्सन है
बातों मै कसर है
बातों मै yes sir है
बातों मै कसम है
बाद मै भसड है सालो से
हाथ जोड़ कर पूछ रहा हु भैया
मुह बंद करने का क्या लोगे
तेरे लिए ही तो कहते है bro
इतना भी हक नहीं क्या बनता तेरे भाई का
भाई बने कायका जो दिखा तुझे फायदा
बिना मांगे दिए जरा राइ है या राइता
Side हो सुनले जो कहरहे हम
चल bye वो दुनिया से पहले हम जरा फैले कम
फिर से बताऊ तुझे सुने नहीं दे रहा क्या बेहरे लंड
पर चल-चल-चल-चल निकल
चल-चल निकल
चल भाग यहाँ से, भाग यहाँ से, aeyyy
चल निकल, चल-चल निकल
चल भाग यहाँ से, भाग यहाँ से
भाग यहाँ से चल निकल
चल भाग यहाँ से, भाग यहाँ से
चल भाग यहाँ से, भाग यहाँ से
चल भाग यहाँ से
नाम ४७ है
नाम ४७ है
नाम ४७ है
Comments (0)
The minimum comment length is 50 characters.
Information
There are no comments yet. You can be the first!
Login Register
Log into your account
And gain new opportunities
Forgot your password?