0
Azaad Hoon Mai - Naezy
0 0

Azaad Hoon Mai Naezy

Azaad Hoon Mai - Naezy
[Intro]
Yeah, Naezy the Baa Boi

[Chorus]
आज़ाद हूँ मैं
आज़ाद हूँ मैं
आज़ाद हूँ मैं
रास्तों पे चलने पलने वालों की आवाज़ हूँ मैं
आज़ाद हूँ मैं
आज़ाद हूँ मैं
आज़ाद हूँ मैं
प्रस्तुत करने में हकीकत बिल्कुल बिंदास हूँ मैं

[Verse 1]
कोई यहाँ पहले दिन से कोशिश कर रहा
किस्मत अच्छी चल रही किसकी पहले दिन से
हिम्मत लेकर चल रही मुझको पहले दिन से
बहुत पहले जब अरमानों से था लड़ना मेरा
नंगे पैरों चलना मेरा, डर के आगे बढ़ना मेरा
कोई क्या करता रीत जान के
खर्चा चलता खींचतान के
अब्बा जान कड़ी मेहनत करते
दादी जान मुझे फुसा देती
खानदान का एकलौता लड़का, ज़िम्मेदार इसे बनना पड़ता
दिल से फैसला हर दफा, जो भी मन मेरा कहा
इल्ज़ाम लगे तो लगने दो
तनक़ीदें क़ुबूल हैं, होशियार तुम
पर बेकार की राय फ़ज़ूल
तुम खुद संभालो, रहना ख़बरदार
Comments (0)
The minimum comment length is 50 characters.
Information
There are no comments yet. You can be the first!
Login Register
Log into your account
And gain new opportunities
Forgot your password?