[Intro]
अंबर पे मेरे एक ही तारा
वो एक तारा हो तुम
ना कोई ख़ुदा मेरा तेरे सिवा
मेरा जग सारा हो तुम
मैंने तुम्हें जहाँ रखा
कोई नहीं है वहाँ
[Chorus]
पापा, मेरी जाँ, हर-दम रखना
अब हाथ ये सर पर तुम
पापा, मेरी जाँ, मेरे संग चलना
हर मील का पत्थर तुम
तुम्हीं पे तो ठहरते हैं
ये रास्ते मेरे लिए
[Instrumental-break]
[Verse 1]
धड़कन-धड़कन तुम सीने में
हर वक़्त धड़कते हो
जाऊँ कहीं भी मैं, तुम हो या ना हो
पर साथ ही रहते हो
तुम होते हो इन आँखों में
इन आँखों में हर जगह
अंबर पे मेरे एक ही तारा
वो एक तारा हो तुम
ना कोई ख़ुदा मेरा तेरे सिवा
मेरा जग सारा हो तुम
मैंने तुम्हें जहाँ रखा
कोई नहीं है वहाँ
[Chorus]
पापा, मेरी जाँ, हर-दम रखना
अब हाथ ये सर पर तुम
पापा, मेरी जाँ, मेरे संग चलना
हर मील का पत्थर तुम
तुम्हीं पे तो ठहरते हैं
ये रास्ते मेरे लिए
[Instrumental-break]
[Verse 1]
धड़कन-धड़कन तुम सीने में
हर वक़्त धड़कते हो
जाऊँ कहीं भी मैं, तुम हो या ना हो
पर साथ ही रहते हो
तुम होते हो इन आँखों में
इन आँखों में हर जगह
Comments (0)
The minimum comment length is 50 characters.