[Intro]
फ़िक्र है तेरी, इतनी है कि भूल गई ख़ुद को
तेरे लिए मैं जोगन बन के घूमूँ दर-दर को, ओ
आजा ना तू, इससे पहले हो जाऊँ बदनाम
[Chorus]
साँसों की माला पे सिमरूँ मैं तेरा नाम
साँसों की माला पे सिमरूँ मैं तेरा नाम
अपने मन की मैं जानूँ, और तेरे मन की राम
[Chorus]
साँसों की...
साँसों की माला पे सिमरूँ मैं तेरा नाम
साँसों की माला पे सिमरूँ मैं तेरा नाम
[Verse 1]
जो भी देखे, बोले मुझको, "पी की, हाय, दीवानी"
पास में मेरे नाम है तेरा, बस इतनी सी है निशानी
जितनी भी मेरी ज़िंदगी, बस लिख दी पी के नाम
[Chorus]
साँसों की...
साँसों की माला पे सिमरूँ मैं तेरा नाम
साँसों की माला पे सिमरूँ मैं तेरा नाम
[Verse 2]
इक ही दिल है, इक ही जाँ है, दोनों मैं तुझपे वारूँ
सामने बैठे तू, छूने से पहले मैं तेरी नज़रें उतारूँ
तेरे लिए कुछ बातें लिखी हैं, तुझको सुनानी हैं
जिसमें तू राजा, मैं रानी बनी थी, वो कहानी बतानी है
अब तो आजा तू, कब से है ये पड़ी माँग मेरी सुनसान
फ़िक्र है तेरी, इतनी है कि भूल गई ख़ुद को
तेरे लिए मैं जोगन बन के घूमूँ दर-दर को, ओ
आजा ना तू, इससे पहले हो जाऊँ बदनाम
[Chorus]
साँसों की माला पे सिमरूँ मैं तेरा नाम
साँसों की माला पे सिमरूँ मैं तेरा नाम
अपने मन की मैं जानूँ, और तेरे मन की राम
[Chorus]
साँसों की...
साँसों की माला पे सिमरूँ मैं तेरा नाम
साँसों की माला पे सिमरूँ मैं तेरा नाम
[Verse 1]
जो भी देखे, बोले मुझको, "पी की, हाय, दीवानी"
पास में मेरे नाम है तेरा, बस इतनी सी है निशानी
जितनी भी मेरी ज़िंदगी, बस लिख दी पी के नाम
[Chorus]
साँसों की...
साँसों की माला पे सिमरूँ मैं तेरा नाम
साँसों की माला पे सिमरूँ मैं तेरा नाम
[Verse 2]
इक ही दिल है, इक ही जाँ है, दोनों मैं तुझपे वारूँ
सामने बैठे तू, छूने से पहले मैं तेरी नज़रें उतारूँ
तेरे लिए कुछ बातें लिखी हैं, तुझको सुनानी हैं
जिसमें तू राजा, मैं रानी बनी थी, वो कहानी बतानी है
अब तो आजा तू, कब से है ये पड़ी माँग मेरी सुनसान
Comments (0)
The minimum comment length is 50 characters.