[Verse 1]
चालो एक काम करो: डूब मरो
कहते थे मेरे लिए जान भी दे दोगे तो अब डूब मरो
बाप ने चला दी मेरी बात कहीं और तो अब जाओ जाके और कही कूद मारो
मुझे फ़ोन मत करना
है मेरा मत्था ख़राब
लेकिन और नहीं लड़ना
ना तुझसे ने तेरी पीछे और किसी से
तू हुई पीछे क्यूँकि आगे मेरे आया मेरा कर्मा
तू है कौन?
साला किसकी सुनु मैं!
गड़े मुर्दे उखाड़े तभी whiskey चुनू मैं
और है कौन क्यों ना तुम डूब मरो
आज है कुछ अलग एक रूप कल हो
पूरा घर बोले बोले रेहन दे
फिर देख ले दिल बोले सेहम के
बंद मत कर रहना तु वहम में
ये किधर था plan में?
जाये सब ना बिखर है, फिकर ये ज़ेहन में
तेरी मेरी मुलाकात गज़ब थी
वे प्यार था, फिर या तलाब थी?
शक आज भी है लेकिन एक बात
है के तेरे बिना रूह मेरी जाये कलप सी
बोले चाहिये तुझे क्या? (कुछ नहीं)
बोले चाहिये तुझे क्या? (कुछ नहीं, कुछ नहीं)
ये गीत बना क्यूँकि तू है संग नी मेरे
ये मेरे लिए कोई संगीत नई
चालो एक काम करो: डूब मरो
कहते थे मेरे लिए जान भी दे दोगे तो अब डूब मरो
बाप ने चला दी मेरी बात कहीं और तो अब जाओ जाके और कही कूद मारो
मुझे फ़ोन मत करना
है मेरा मत्था ख़राब
लेकिन और नहीं लड़ना
ना तुझसे ने तेरी पीछे और किसी से
तू हुई पीछे क्यूँकि आगे मेरे आया मेरा कर्मा
तू है कौन?
साला किसकी सुनु मैं!
गड़े मुर्दे उखाड़े तभी whiskey चुनू मैं
और है कौन क्यों ना तुम डूब मरो
आज है कुछ अलग एक रूप कल हो
पूरा घर बोले बोले रेहन दे
फिर देख ले दिल बोले सेहम के
बंद मत कर रहना तु वहम में
ये किधर था plan में?
जाये सब ना बिखर है, फिकर ये ज़ेहन में
तेरी मेरी मुलाकात गज़ब थी
वे प्यार था, फिर या तलाब थी?
शक आज भी है लेकिन एक बात
है के तेरे बिना रूह मेरी जाये कलप सी
बोले चाहिये तुझे क्या? (कुछ नहीं)
बोले चाहिये तुझे क्या? (कुछ नहीं, कुछ नहीं)
ये गीत बना क्यूँकि तू है संग नी मेरे
ये मेरे लिए कोई संगीत नई
Comments (0)
The minimum comment length is 50 characters.