[Intro: Karma]
Yo, just this time
Don't be positve
Stay safe, yeah
[Refrain: Rashmeet Kaur & Raftaar]
This one's for the lost souls
This one's for the ones fighting wars over lost gold
This one's for my Mama globe (Yeah)
This one's for my भाई लोग (Yeah)
[Verse 1: Raftaar]
मेरे लोग सोते सड़कों पे
मेरे लोग कम कपड़ों में, social झगड़ों में
पड़े लोग मेरे लफ़डों में
असली ख़बर को cover ना करे कभी मसलों में
दिन नहीं ढलता, TV चलता घर सारे
Bill cable का रैली कर के भरवाते
दारू बँटती, काजू कतली चटवा के
हर जगह पे ऊँच-नीच बँटवारे
ये personal attack लगे
उन्हें जो है मोहरों के मोहर, बुद्धि में गोबर
सभी deep fake fact लगे
उन्हें क्यूंकि वो ही करे नौकर, जो भी करे joker
हैं ग़रीबी सच (सच, सच)
और पीछे wall के झोपड़ी भी
और नौकरी नहीं जो थी छिनी
और लड़के चाहते सब छोकरी नहीं
जब माँगे vote तब वो थे genie
फिर जिसको vote दो वो Houdini
देखो Seema aunty जब बढ़ते चीनी
मेरी सोने की चिड़िया क्यों उड़ी नहीं?
Yo, just this time
Don't be positve
Stay safe, yeah
[Refrain: Rashmeet Kaur & Raftaar]
This one's for the lost souls
This one's for the ones fighting wars over lost gold
This one's for my Mama globe (Yeah)
This one's for my भाई लोग (Yeah)
[Verse 1: Raftaar]
मेरे लोग सोते सड़कों पे
मेरे लोग कम कपड़ों में, social झगड़ों में
पड़े लोग मेरे लफ़डों में
असली ख़बर को cover ना करे कभी मसलों में
दिन नहीं ढलता, TV चलता घर सारे
Bill cable का रैली कर के भरवाते
दारू बँटती, काजू कतली चटवा के
हर जगह पे ऊँच-नीच बँटवारे
ये personal attack लगे
उन्हें जो है मोहरों के मोहर, बुद्धि में गोबर
सभी deep fake fact लगे
उन्हें क्यूंकि वो ही करे नौकर, जो भी करे joker
हैं ग़रीबी सच (सच, सच)
और पीछे wall के झोपड़ी भी
और नौकरी नहीं जो थी छिनी
और लड़के चाहते सब छोकरी नहीं
जब माँगे vote तब वो थे genie
फिर जिसको vote दो वो Houdini
देखो Seema aunty जब बढ़ते चीनी
मेरी सोने की चिड़िया क्यों उड़ी नहीं?
Comments (0)
The minimum comment length is 50 characters.