[Lyrics of "Mohit Chauhan - Pee Loon" in Hindi]
[Chorus]
पी लूं तेरे नीले-नीले नैनों से शबनम
पी लूं तेरे गीले-गीले होंठों की सरगम
पी लूं है पीने का मौसम
तेरे संग इश्क तारी है
तेरे संग इक खुमारी है
तेरे संग चैन भी मुझको
तेरे संग बेकरारी है
[Bridge]
तेरे बिन जी नहीं लगता
तेरे बिन जी नहीं सकता
तुझपे है हारे मैंने वारे दो जहाँ
कुरबां-महरबां, के मैं तो कुरबां
सुन ले सदा
मेरा कुरबां
[Verse 1]
होश में रहूँ क्यूँ आज मैं
तू मेरी बाहों में सिमटी है
मुझमें समायी है यूँ
जिस तरह तू कोई हम नदी
तू मेरे सीने में छुपती है
सागर तुम्हारा मैं हूँ
[Chorus]
पी लूं तेरे नीले-नीले नैनों से शबनम
पी लूं तेरे गीले-गीले होंठों की सरगम
पी लूं है पीने का मौसम
तेरे संग इश्क तारी है
तेरे संग इक खुमारी है
तेरे संग चैन भी मुझको
तेरे संग बेकरारी है
[Bridge]
तेरे बिन जी नहीं लगता
तेरे बिन जी नहीं सकता
तुझपे है हारे मैंने वारे दो जहाँ
कुरबां-महरबां, के मैं तो कुरबां
सुन ले सदा
मेरा कुरबां
[Verse 1]
होश में रहूँ क्यूँ आज मैं
तू मेरी बाहों में सिमटी है
मुझमें समायी है यूँ
जिस तरह तू कोई हम नदी
तू मेरे सीने में छुपती है
सागर तुम्हारा मैं हूँ
Comments (0)
The minimum comment length is 50 characters.