१०० दर्द हैं, १०० राहतें
सब मिला, दिलनशीं
एक तू ही नहीं
१०० दर्द हैं, १०० राहतें
सब मिला, दिलनशीं
एक तू ही नहीं
रूखी-रूखी सी ये हवा
और सूखे पत्ते की तरह
शहर की सड़कों पे मैं
लावारिस उड़ता हुआ
१०० रास्ते
पर तेरी राह नहीं
१०० दर्द हैं, १०० राहतें
सब मिला, दिलनशीं
एक तू ही नहीं
बहता है पानी, बहने दे
वक़्त को यूँ ही रहने दे
दरिया ने करवट ली है तो
साहिलों को सहने दे
१०० हसरतें
पर तेरा ग़म नहीं
सब मिला, दिलनशीं
एक तू ही नहीं
१०० दर्द हैं, १०० राहतें
सब मिला, दिलनशीं
एक तू ही नहीं
रूखी-रूखी सी ये हवा
और सूखे पत्ते की तरह
शहर की सड़कों पे मैं
लावारिस उड़ता हुआ
१०० रास्ते
पर तेरी राह नहीं
१०० दर्द हैं, १०० राहतें
सब मिला, दिलनशीं
एक तू ही नहीं
बहता है पानी, बहने दे
वक़्त को यूँ ही रहने दे
दरिया ने करवट ली है तो
साहिलों को सहने दे
१०० हसरतें
पर तेरा ग़म नहीं
Comments (0)
The minimum comment length is 50 characters.