["Zinda" के बोल]
[Chorus]
ज़िंदा है तो प्याला पूरा भर ले
कंचा फूटे, चूरा, कांच कर ले
[Verse 1]
ज़िंदगी के यह गदा ले, एक साँस में चढ़ा ले
हिचकियों में क्या है मरना, पूरा मर ले
कोयला काला है, चट्टानों ने पाला
अंदर काला, बाहर काला पर सच्चा है साला
कोयला काला है, चट्टानों ने पाला
अंदर काला, बाहर काला पर सच्चा है साला
[Chorus]
ज़िंदा है तो प्याला पूरा भर ले
कंचा फूटे, चूरा, कांच कर ले
कंचा फूटे, चूरा, कांच कर ले
[Verse 2]
उलझे क्यों पैरों में यह ख़्वाब, कदमों से रेशम खींच दे
पीछे कुछ ना आगे का हिसाब, इस पल की क्यारी सींच दे
आग ज़ुबान पे रख दे, फिर चोट के होठ भिगाएंगे
घाव गुनगुनाएंगे, तेरे दर्द गीत बन जाएंगे
[Chorus]
ज़िंदा है तो प्याला पूरा भर ले
कंचा फूटे, चूरा, कांच कर ले
[Chorus]
ज़िंदा है तो प्याला पूरा भर ले
कंचा फूटे, चूरा, कांच कर ले
[Verse 1]
ज़िंदगी के यह गदा ले, एक साँस में चढ़ा ले
हिचकियों में क्या है मरना, पूरा मर ले
कोयला काला है, चट्टानों ने पाला
अंदर काला, बाहर काला पर सच्चा है साला
कोयला काला है, चट्टानों ने पाला
अंदर काला, बाहर काला पर सच्चा है साला
[Chorus]
ज़िंदा है तो प्याला पूरा भर ले
कंचा फूटे, चूरा, कांच कर ले
कंचा फूटे, चूरा, कांच कर ले
[Verse 2]
उलझे क्यों पैरों में यह ख़्वाब, कदमों से रेशम खींच दे
पीछे कुछ ना आगे का हिसाब, इस पल की क्यारी सींच दे
आग ज़ुबान पे रख दे, फिर चोट के होठ भिगाएंगे
घाव गुनगुनाएंगे, तेरे दर्द गीत बन जाएंगे
[Chorus]
ज़िंदा है तो प्याला पूरा भर ले
कंचा फूटे, चूरा, कांच कर ले
Comments (0)
The minimum comment length is 50 characters.