मेरी उम्मीद ना टूटी
ना हौसला मेरा टूटा
नटखट आँखों का
पनघट आँखों का
सूखा है बस तू जो रूठा
तू रूठा
पाना था मैने जो पाया ना पाया
मै तो खुल्ले दरवाज़े रक्खां
रक्खां मैं तारों पे अक्खां
आया ना, आया ना आया ना तू
खुल्ले दरवाज़े रक्खां
रक्खां मैं तारों पे अक्खां
आया ना, आया ना आया ना तू
खुल्ले दरवाज़े रक्खां...
में तन्हा भटकता हूँ
मुश्किल को हल करदे
जीना ज़माने में
तू ज़रा सा हल करदे
अखबारों में भी खुशी की खबर न मिले
लाखों सजदों से दिल को सबर न मिले
मुड़ मुड़ देखले
क्या था क्या हूँ मैं
हाथों से अपने ही छूठा, मैं टूटा
ना हौसला मेरा टूटा
नटखट आँखों का
पनघट आँखों का
सूखा है बस तू जो रूठा
तू रूठा
पाना था मैने जो पाया ना पाया
मै तो खुल्ले दरवाज़े रक्खां
रक्खां मैं तारों पे अक्खां
आया ना, आया ना आया ना तू
खुल्ले दरवाज़े रक्खां
रक्खां मैं तारों पे अक्खां
आया ना, आया ना आया ना तू
खुल्ले दरवाज़े रक्खां...
में तन्हा भटकता हूँ
मुश्किल को हल करदे
जीना ज़माने में
तू ज़रा सा हल करदे
अखबारों में भी खुशी की खबर न मिले
लाखों सजदों से दिल को सबर न मिले
मुड़ मुड़ देखले
क्या था क्या हूँ मैं
हाथों से अपने ही छूठा, मैं टूटा
Comments (0)
The minimum comment length is 50 characters.