[Emiway Bantai "ELEVATE" के बोल]
[Chorus]
किए कुछ वादे थे जिससे, निभाया नहीं
पर गलतियों से सीखा फिर दोहराया नहीं
जब जरूरत थी इनकी मुझे, कोई आया नहीं
बुरी आदतों पे वक्त करना ज़ाया नहीं
खड़ा है यार तेरा, किस्से भूला नहीं
दिल में है प्यार भरा तो कोई पराया नहीं
सब है सुकून के खोज में, कोई पाया नहीं
मैं पाया सजदे में, किसे बताया नहीं
[Verse]
हाँ, दुनिया ये नफरत से चलती है
कोई आगे बढ़ जाए तो जलती है
जब मतलब मैं समझा इन रिश्तों का
समझा के दुनिया तो मतलब से चलती है (मतलबी)
गलती ये की मैंने काफी बार
अपनों में वफा को ढूंढते रहे (अपनों में)
पर हमको ही बेवफा कह दिया
बेवजह ये तबाह करके गए (हा-हा-हा)
मेरी बदनामी लोग करते रहे
सच क्या है जानके भी सरे-आम चुप हूँ (Shh)
मुझे गिरा के ऊपर जाने के चक्कर में कितना नीचे गिर रहे सालें
इन्हें देख के मैं खुश हूँ (हा-हा-हा-हा)
सोच के ये अच्छा लगता है मुझे
मेरे रब ने शुक्र है इन जैसा नहीं बनाया (शुक्र है)
Shows हो या brand, ये सब ज़्यादा किए बिना
इनसे ज़्यादा गाना डाल के इनसे ज़्यादा मैं कमाया
मुझे मत दिखा ये गुरूर, ये घमंड
जिस जिंदगी को जी रहा तू, वो कब का जी के आया मैं
सबसे हटके सोच इस लालची दुनिया में रखने वालों में से सिर्फ आज अकेले को पाया मैं
निभाया मैं जो भी बोला आज तक mic पे
सिर्फ गानों में नहीं, OG हूँ real life में
खुदा के रास्ते पे चल रहा हूँ पर
शैतान भी साथ बैठा हुआ है side में (हा-हा-हा-हा-हा)
[Chorus]
किए कुछ वादे थे जिससे, निभाया नहीं
पर गलतियों से सीखा फिर दोहराया नहीं
जब जरूरत थी इनकी मुझे, कोई आया नहीं
बुरी आदतों पे वक्त करना ज़ाया नहीं
खड़ा है यार तेरा, किस्से भूला नहीं
दिल में है प्यार भरा तो कोई पराया नहीं
सब है सुकून के खोज में, कोई पाया नहीं
मैं पाया सजदे में, किसे बताया नहीं
[Verse]
हाँ, दुनिया ये नफरत से चलती है
कोई आगे बढ़ जाए तो जलती है
जब मतलब मैं समझा इन रिश्तों का
समझा के दुनिया तो मतलब से चलती है (मतलबी)
गलती ये की मैंने काफी बार
अपनों में वफा को ढूंढते रहे (अपनों में)
पर हमको ही बेवफा कह दिया
बेवजह ये तबाह करके गए (हा-हा-हा)
मेरी बदनामी लोग करते रहे
सच क्या है जानके भी सरे-आम चुप हूँ (Shh)
मुझे गिरा के ऊपर जाने के चक्कर में कितना नीचे गिर रहे सालें
इन्हें देख के मैं खुश हूँ (हा-हा-हा-हा)
सोच के ये अच्छा लगता है मुझे
मेरे रब ने शुक्र है इन जैसा नहीं बनाया (शुक्र है)
Shows हो या brand, ये सब ज़्यादा किए बिना
इनसे ज़्यादा गाना डाल के इनसे ज़्यादा मैं कमाया
मुझे मत दिखा ये गुरूर, ये घमंड
जिस जिंदगी को जी रहा तू, वो कब का जी के आया मैं
सबसे हटके सोच इस लालची दुनिया में रखने वालों में से सिर्फ आज अकेले को पाया मैं
निभाया मैं जो भी बोला आज तक mic पे
सिर्फ गानों में नहीं, OG हूँ real life में
खुदा के रास्ते पे चल रहा हूँ पर
शैतान भी साथ बैठा हुआ है side में (हा-हा-हा-हा-हा)
Comments (0)
The minimum comment length is 50 characters.