![Tu Jo Mila-Raabta - Jubin Nautiyal (Ft. Shirley Setia)](/uploads/posts/2024-11/2289496.jpg)
Tu Jo Mila-Raabta Jubin Nautiyal (Ft. Shirley Setia)
"Tu Jo Mila" by Jubin Nautiyal (Ft. Shirley Setia) is a romantic ballad released in 2019. The lyrics express the deep connection and joy found in love, highlighting themes of companionship and destiny. Its soothing melody features soft instrumentation, creating an emotional atmosphere. The song has resonated with listeners, becoming popular in the Indian music scene. #RomanticBallad
![Tu Jo Mila-Raabta - Jubin Nautiyal (Ft. Shirley Setia)](/uploads/posts/2024-11/2289496.jpg)
आशियाना मेरा साथ तेरे है ना
ढूँढते तेरी गली मुझको घर मिला
आब-ओ-दाना मेरा, हाथ तेरे है ना
ढूँढते तेरा खुदा मुझको रब मिला
तू जो मिला
तू जो मिला
मेहरबानी जाते-जाते मुझ पे कर गया
गुज़रता सा लमहा एक दामन भर गया
तेरा नज़ारा मिला, रोशन सितारा मिला
कहते हैं; "खुदा ने इस जहाँ में सभी के लिए
किसी ना किसी को है बनाया हर किसी के लिए"
तेरा मिलना है उस रब का इशारा
मानो मुझको बनाया तेरे जैसे ही किसी के लिए
कुछ तो है तुझसे राबता
कुछ तो है तुझसे राबता
कैसे हम जानें? हमें क्या पता
क्योंकि तू धड़कन, मैं दिल
तू जो मिला
तू जो मिला
रूठ जाना तेरा, मान जाना मेरा
ढूँढते तेरी हँसी मिल गई खुशी
राह हूँ मैं तेरी, रूह है तू मेरी
ढूँढते तेरे निशाँ मिल गई खुद ही
ढूँढते तेरी गली मुझको घर मिला
आब-ओ-दाना मेरा, हाथ तेरे है ना
ढूँढते तेरा खुदा मुझको रब मिला
तू जो मिला
तू जो मिला
मेहरबानी जाते-जाते मुझ पे कर गया
गुज़रता सा लमहा एक दामन भर गया
तेरा नज़ारा मिला, रोशन सितारा मिला
कहते हैं; "खुदा ने इस जहाँ में सभी के लिए
किसी ना किसी को है बनाया हर किसी के लिए"
तेरा मिलना है उस रब का इशारा
मानो मुझको बनाया तेरे जैसे ही किसी के लिए
कुछ तो है तुझसे राबता
कुछ तो है तुझसे राबता
कैसे हम जानें? हमें क्या पता
क्योंकि तू धड़कन, मैं दिल
तू जो मिला
तू जो मिला
रूठ जाना तेरा, मान जाना मेरा
ढूँढते तेरी हँसी मिल गई खुशी
राह हूँ मैं तेरी, रूह है तू मेरी
ढूँढते तेरे निशाँ मिल गई खुद ही
Comments (0)
The minimum comment length is 50 characters.