[Paradox "Bhola Naache" के बोल]
[Intro]
काल हरः, कष्ट हरः, दुःख हरः, दोष हरः, पीड़ा हरः, दरिद्र हरः, हर-हर महादेव
[Verse 1]
रक्षा तुम्ही से है, तुम्ही से आपदा
श्रद्धा तुम्ही में है, तुम्ही में आस्था
भटका तुम्ही में मैं, तुम्ही में रास्ता
बिगड़ता उसका नहीं, सर पे जिसके हाथ है आपका
हाथ है आपका रचनात्मक, आप ही हो विनाशक
आप से अँधेरा, आप ही प्रकाशक
आप ही से है ताकत, आप ही से तथागत
ये सुबह-साँझ, सूर्य-चाँद आपकी बनावट
हर धरती, पाताल और अंबर थर-थर काँपे
जब भी काल भयंकर, रौद्र रूप में आके—
[Chorus]
भोला नाचे, भोला नाचे, भोला नाचे, भोला नाचे, भोला नाचे, भोला मेरा नाचे (नाचे)
डम-डम-डम-डम, डम-डम-डम, डम-डम-डम, डम-डम-डम, डम-डम-डम-डमरू बाजे
भोला नाचे, भोला नाचे, भोला नाचे, भोला नाचे, भोला नाचे, भोला मेरा नाचे (नाचे)
डम-डम-डम-डम, डम-डम-डम, डम-डम-डम, डम-डम-डम, डम-डम-डम-डमरू बाजे
[Post-Chorus]
भोला नाचे, भोला नाचे, भोला नाचे, भोला नाचे, भोला नाचे, भोला मेरा नाचे
[Intro]
काल हरः, कष्ट हरः, दुःख हरः, दोष हरः, पीड़ा हरः, दरिद्र हरः, हर-हर महादेव
[Verse 1]
रक्षा तुम्ही से है, तुम्ही से आपदा
श्रद्धा तुम्ही में है, तुम्ही में आस्था
भटका तुम्ही में मैं, तुम्ही में रास्ता
बिगड़ता उसका नहीं, सर पे जिसके हाथ है आपका
हाथ है आपका रचनात्मक, आप ही हो विनाशक
आप से अँधेरा, आप ही प्रकाशक
आप ही से है ताकत, आप ही से तथागत
ये सुबह-साँझ, सूर्य-चाँद आपकी बनावट
हर धरती, पाताल और अंबर थर-थर काँपे
जब भी काल भयंकर, रौद्र रूप में आके—
[Chorus]
भोला नाचे, भोला नाचे, भोला नाचे, भोला नाचे, भोला नाचे, भोला मेरा नाचे (नाचे)
डम-डम-डम-डम, डम-डम-डम, डम-डम-डम, डम-डम-डम, डम-डम-डम-डमरू बाजे
भोला नाचे, भोला नाचे, भोला नाचे, भोला नाचे, भोला नाचे, भोला मेरा नाचे (नाचे)
डम-डम-डम-डम, डम-डम-डम, डम-डम-डम, डम-डम-डम, डम-डम-डम-डमरू बाजे
[Post-Chorus]
भोला नाचे, भोला नाचे, भोला नाचे, भोला नाचे, भोला नाचे, भोला मेरा नाचे
Comments (0)
The minimum comment length is 50 characters.