0
Dependent Kauve - Emiway Bantai
0 0

Dependent Kauve Emiway Bantai

Dependent Kauve - Emiway Bantai
[Emiway Bantai "Dependent Kauve" के बोल]

[Intro]
Let's go, let's go, wassup, wassup, ha-ha-ha
मस्ती, मज़ाक चालू है भाई, क्या बोलते?
Singer लोग आ जा रहे हैं rap करने
क्या बोला रे चोको? मैं hundred percent independent नहीं हूँ
अबे hundred नहीं, हज़ार percent independent हूँ
मैंने prove कर दिया, तेरा prove किधर है?
ए चोको किधर है?
Yeah

[Verse 1: Emiway & Maheep Singh]]
नमस्ते मम्मी जी, बाबू मीठा sweet है
Bar खाने से अच्छा, सही बोले तुम, "घर का ठीक है" (Whoo)
Mumbai में दोस्ती में गद्दारी तो घसीटे
हफ्तों से गाली खाके, बाबू बहुत हुआ weak है (नरम पाव)
फिर से दिला रहा कौवे कायको अब याद वो?
बता मत mummy कैसी है 'cause, shh I know (*audience laughing*)
लहजा बेहतर क्यूंकि आया तू औकात में
फिर रात में बाबू रोता है, चाहिए इसे reach है
नीच लोगों के लिए बहुत ज्यादा नीच मैं
सबको मालूम rap तो कर, फाड़ दूंगा बीच से (आना बे)
खुद के पैरों पे तू चल नहीं सकता कौवे
भीड़ने आ रहा मुझसे, तुझे चाहिए सबका feet है (हाय-हाय)
Memax का beat change क्या सुनाई देता नहीं?
तेरे flow में भी pro, तू मुझसे भारी बहता नहीं
Same cadence क्यूंकि मैं भी street celebrity
पीछे खोलू छाता तेरे Popatlal, Taarak Mehta नहीं (आइ आइ यो)
मम्मी का counter tune अभी जाके दिया
क्या रे जामुन, बता किसका साबुन slow है? (ए गरदुल्ले)
Vim बार दूंगा धोने के लिए
खाली बर्तन, ये market में कर रहे ज्यादा शोर है (Oh yeah)
तू ना sick फिर भी patient है
रखा मैंने patience है, कौवे तू नहीं है आस-पास (ए कोयले)
किसी और के नाम पे patent है
Company में ये झंड है, owner है दो Raj, ले खोल दिया राज
बाकी, businessman धंधे में नहीं करते दोस्ती
कौवे, फिर से mic पे आके झाटू बातें बोल दी (ए चूतप्पा)
Sell हो रहा तू, जिंदगी भर रहेगा sold ही
तुझसे ज्यादा कोई और लेके जा रहा है those T
आज से गायक, नालायक हो जाएगा
सीधा मूत दूंगा तेरे पे तू नायाब हो जाएगा (मूत पिले मेरा)
मुझसे साँवला तू बोल रहा है कोयले
Brightness कम करूँ, शकल गायब हो जाएगा
सही बोला मेरा career का मैं एक ही founder
आया eagle ring में कौवे, तुझे किया corner (Khabib)
सजा रहता नहीं मैं सज़ा देता चमगादड़
लटका मेरे bat पे तो छक्का मारा David Warner
घुमा रहा बातें, बोल रहा, "उसपे लिखा नहीं"
तू juice ले रहा VBreak का, world level मेरा भाई (International)
Inspire होकर artist बना atleast वो
Amit का achievement? Nepal गया तेरा भाई (Shoutout to Nepal)
Warning दिया, टिका नहीं, गलती करके तू सीखा नहीं
गलती कर दिया नाम लेकर, हाँ भाई का नाम तू लिखा (मेरा भाई)
हाँ, choco मांगे stick, दे रहा spicy, हाँ मैं तीखा
मेरा डंडा लेकर हाथ में, juice पीता Amit दिखा (ओए होए होए)
Fumble नहीं बे कौवे, red carpet पे तू फफल गया
मैं London, Wembley Arena मचाया जब तू hustle गया (चल)
तेरे जैसा नहीं मैं जाके हगता नकली accent
जिधर था मैं उसी जगह perform किया Michael Jackson (आई)
Comments (0)
The minimum comment length is 50 characters.
Information
There are no comments yet. You can be the first!
Login Register
Log into your account
And gain new opportunities
Forgot your password?