[Intro]
मैं जहाँ रहूँ, मैं कहीं भी हूँ
तेरी याद साथ है
मैं जहाँ रहूँ, मैं कहीं भी हूँ
तेरी याद साथ है
किसी से कहूँ कि नहीं कहूँ
ये जो दिल की बात है?
[Chorus]
कहने को साथ अपने एक दुनिया चलती है
पर छुप के इस दिल में तन्हाई पलती है
बस याद साथ है, तेरी याद साथ है
तेरी याद साथ है, तेरी याद साथ है
[Post-Chorus]
मैं जहाँ रहूँ, मैं कहीं भी हूँ
तेरी याद साथ है
[Instrumental-break]
[Verse 1]
कहीं तो दिल में यादों की एक सूली गड़ जाती है
कहीं हर एक तस्वीर बहुत ही धुँधली पड़ जाती है
कोई नई दुनिया के नए रंगों में ख़ुश रहता है
कोई सब कुछ पा के भी ये मन ही मन कहता है
मैं जहाँ रहूँ, मैं कहीं भी हूँ
तेरी याद साथ है
मैं जहाँ रहूँ, मैं कहीं भी हूँ
तेरी याद साथ है
किसी से कहूँ कि नहीं कहूँ
ये जो दिल की बात है?
[Chorus]
कहने को साथ अपने एक दुनिया चलती है
पर छुप के इस दिल में तन्हाई पलती है
बस याद साथ है, तेरी याद साथ है
तेरी याद साथ है, तेरी याद साथ है
[Post-Chorus]
मैं जहाँ रहूँ, मैं कहीं भी हूँ
तेरी याद साथ है
[Instrumental-break]
[Verse 1]
कहीं तो दिल में यादों की एक सूली गड़ जाती है
कहीं हर एक तस्वीर बहुत ही धुँधली पड़ जाती है
कोई नई दुनिया के नए रंगों में ख़ुश रहता है
कोई सब कुछ पा के भी ये मन ही मन कहता है
Comments (0)
The minimum comment length is 50 characters.