बारिशें यूं अचानक हुई
तो लगा तुम शहर में हो
रात भर फिर वो जब ना रुकी
तो लगा तुम सेहेर में हो
कहीं इक साज़ है गूंजी
तेरी आवाज़ है गूंजी
मेरी खामोशियों को अब करदे बयान
तेरे बिन बेवाजाह सब है
तू अगर है तो मतलब है
नहीं तो टूटा सा अधूरा सा कारवां
इक तेरा रास्ता
इक मेरा रास्ता
नैयों रेना वे जुदा
नैयों रेना वे जुदा
इक तेरा रास्ता
इक मेरा रास्ता
नैयों रेना वे जुदा
नैयों रेना वे जुदा
शाम फिर खूबसरत हुई
तो लगा तुम शहर में हो
दूर होके भी नज़रों से तुम
हर लम्हा हर पेहेर में हो तुम
तो लगा तुम शहर में हो
रात भर फिर वो जब ना रुकी
तो लगा तुम सेहेर में हो
कहीं इक साज़ है गूंजी
तेरी आवाज़ है गूंजी
मेरी खामोशियों को अब करदे बयान
तेरे बिन बेवाजाह सब है
तू अगर है तो मतलब है
नहीं तो टूटा सा अधूरा सा कारवां
इक तेरा रास्ता
इक मेरा रास्ता
नैयों रेना वे जुदा
नैयों रेना वे जुदा
इक तेरा रास्ता
इक मेरा रास्ता
नैयों रेना वे जुदा
नैयों रेना वे जुदा
शाम फिर खूबसरत हुई
तो लगा तुम शहर में हो
दूर होके भी नज़रों से तुम
हर लम्हा हर पेहेर में हो तुम
Comments (0)
The minimum comment length is 50 characters.