[Intro]
नूर-ए-खुदा
नूर-ए-खुदा
[Verse 1]
अजनबी मोड़ है, खौफ हर ओर है
हर नज़र पे धुआं छा गया
पल भर में जाने क्या खो गया
आसमां ज़र्द है, आहें भी सर्द है
तन से साया जुदा हो गया
पल भर में जाने क्या खो गया
[Pre-Chorus]
साँस रुक सी गयी, जिस्म छिल सा गया
टूटे ख़्वाबों के मंज़र पे तेरा जहाँ चल दिया
[Chorus]
(नूर-ए-खुदा, नूर-ए-खुदा)
तू कहाँ छुपा है हमें ये बता
(नूर-ए-खुदा, नूर-ए-खुदा)
यूँ ना हमसे नज़रें फिरा
(नूर-ए-खुदा, नूर-ए-खुदा)
तू कहाँ छुपा है हमें ये बता
(नूर-ए-खुदा, नूर-ए-खुदा)
यूँ ना हमसे नज़रें फिरा नूर-ए-खुदा
नूर-ए-खुदा
नूर-ए-खुदा
[Verse 1]
अजनबी मोड़ है, खौफ हर ओर है
हर नज़र पे धुआं छा गया
पल भर में जाने क्या खो गया
आसमां ज़र्द है, आहें भी सर्द है
तन से साया जुदा हो गया
पल भर में जाने क्या खो गया
[Pre-Chorus]
साँस रुक सी गयी, जिस्म छिल सा गया
टूटे ख़्वाबों के मंज़र पे तेरा जहाँ चल दिया
[Chorus]
(नूर-ए-खुदा, नूर-ए-खुदा)
तू कहाँ छुपा है हमें ये बता
(नूर-ए-खुदा, नूर-ए-खुदा)
यूँ ना हमसे नज़रें फिरा
(नूर-ए-खुदा, नूर-ए-खुदा)
तू कहाँ छुपा है हमें ये बता
(नूर-ए-खुदा, नूर-ए-खुदा)
यूँ ना हमसे नज़रें फिरा नूर-ए-खुदा
Comments (0)
The minimum comment length is 50 characters.