[Verse: Dino James]
देखो, अंदर से वैसे तो हूँ शरीफ़ आदमी
तभी गानों में हमेशा ही सही बात की
और ये बच्चे मुझे कहते "ये तो hip-hop नही"
थोड़ा रुको अभी बोलोगे "अरे, बाप रे"
अब तक बस बैठा था बस शांत मैं
काम किए जा रहा था बस एकांत में
पर आने वाले, बेटा, ये जो पाँच minute
अब करूँगा बस तांडव नाच मैं
सारे चूज़े, जानूँ ना मैं कहाँ से ये सीखें?
इनके बातों के तरीके, meaning कम बस चीखें
So stupid, लिखे साले weak है
Acting करे जैसे freak है
बेटा, आए हो क्या पीके?
और सुन मैं हूँ nuclear
गाने बने जो मैं मारूँ चीखें
Eminem से Enrique के
Band में हो गया ना leakage
सुन लुक्खे, चल ऐ, छोटे, पीछे हट
अभी हो गया है recess, भागों गाने लेके secret
और ये छोटे-छोटे बच्चे निक्के-निक्के
पास है ये बस KG के
इनके पैरों के नीचे से Dino सारी धरती खीचे
मेरा skills set out of reach है
हूँ मैं museum, come and visit
हूँ मैं ऊपर देखूँ नीचे, पर जो लिखूँ जले keypad
है ये कौवे साले भीगे, इनके तीखे काफ़ी फ़िके
इक ही topic ये घसीटे, इनके महंगे गाने cheap है
तो करा लो, बेटा, ticket, तू तो हो गया है finished
सारे weird और अज़ीब है, हूँ मैं song और rap का Kshitij
Dino rap करे है देखो गति-गति में
सब भाग रहे है देखो फटी-फटी में
इनका ख्वाब थोड़ा है अब हकीक़त में
कुछ कर ना डालूँ मैं ऐसे हटी-हटी में
ना मैं Delhi में हूँ, सुनो, ना हूँ street में (Wooh)
Underground और commercial का bridge मैं (Wooh)
मेरे interview चला दो, डाल के beat पे (Wooh)
वो भी चलेंगे दबाके देख repeat में
Comments (0)
The minimum comment length is 50 characters.
Information
There are no comments yet. You can be the first!
Login Register
Log into your account
And gain new opportunities
Forgot your password?