[Intro]
नज़रों से करम तक, ईमाँ से धरम तक
नज़रों से करम तक, ईमाँ से धरम तक
हक़ीक़त से लेकर भरम तक
[Verse 1]
दुआ से असर तक, ये सारे सफ़र तक
फ़रिश्तों के रोशन शहर तक
आँसू से जशन तक, जन्मों से जनम तक
सहरे को सजा के कफ़न तक
[Chorus]
तेरे संग हूँ आख़िरी क़दम तक
तेरे संग हूँ आख़िरी क़दम तक
तेरे संग हूँ आख़िरी क़दम तक
[Verse 2]
ये रात काली ढल जाएगी
उल्फ़त की होगी फिर से सुबह
जिस देश आँसू ना दर्द पले
है वादा, मैं तुझ से मिलूँगा वहाँ
[Pre-Chorus]
ज़ख्मों से मरहम तक, जुदा से मिलन तक
डोली में बिठा के दफ़न तक
नज़रों से करम तक, ईमाँ से धरम तक
नज़रों से करम तक, ईमाँ से धरम तक
हक़ीक़त से लेकर भरम तक
[Verse 1]
दुआ से असर तक, ये सारे सफ़र तक
फ़रिश्तों के रोशन शहर तक
आँसू से जशन तक, जन्मों से जनम तक
सहरे को सजा के कफ़न तक
[Chorus]
तेरे संग हूँ आख़िरी क़दम तक
तेरे संग हूँ आख़िरी क़दम तक
तेरे संग हूँ आख़िरी क़दम तक
[Verse 2]
ये रात काली ढल जाएगी
उल्फ़त की होगी फिर से सुबह
जिस देश आँसू ना दर्द पले
है वादा, मैं तुझ से मिलूँगा वहाँ
[Pre-Chorus]
ज़ख्मों से मरहम तक, जुदा से मिलन तक
डोली में बिठा के दफ़न तक
Comments (0)
The minimum comment length is 50 characters.