चढ़ी चढ़ी ये साँसें हैं
धडकनों की आवाज़ें हैं
जागे से हैं ये सारे लम्हे
तारे गिनने की रात है
हवाएं क्या, कहती हैं सुन
हाथ दे तू उड़ बेपरवाह
धारे सारे बहते आ रे
सारे कहते आ
हो जा आवारा
लम्हे लड़कर छीने दम भर
भर कर जी ले आ
हो जा आवारा
धारे सारे बहते आ रे...
भेड़ों के मखमल सिर हैं
खोले है जंगल भी बाहें
है नसों में जैसे बिजलियाँ
भावना डालों के झूले
आसमां पैरों से छूले
बादलों में खोले खिड़कियाँ
जुगनुओं की, तुम बारिश में
अंधेरों को घुल जाने दे
धारे सारे बहते आ रे
सारे कहते आ
हो जा आवारा
लम्हे लड़कर छीने
दम भर भरकर जी ले आ
हो जा आवारा
पुल पे बंधे तूफ़ां
घुलके बनके तूफ़ां आ
हो जा आवारा
दरिया जैसे शीशे बह जा
आ के नीचे आ
हो जा आवारा
धडकनों की आवाज़ें हैं
जागे से हैं ये सारे लम्हे
तारे गिनने की रात है
हवाएं क्या, कहती हैं सुन
हाथ दे तू उड़ बेपरवाह
धारे सारे बहते आ रे
सारे कहते आ
हो जा आवारा
लम्हे लड़कर छीने दम भर
भर कर जी ले आ
हो जा आवारा
धारे सारे बहते आ रे...
भेड़ों के मखमल सिर हैं
खोले है जंगल भी बाहें
है नसों में जैसे बिजलियाँ
भावना डालों के झूले
आसमां पैरों से छूले
बादलों में खोले खिड़कियाँ
जुगनुओं की, तुम बारिश में
अंधेरों को घुल जाने दे
धारे सारे बहते आ रे
सारे कहते आ
हो जा आवारा
लम्हे लड़कर छीने
दम भर भरकर जी ले आ
हो जा आवारा
पुल पे बंधे तूफ़ां
घुलके बनके तूफ़ां आ
हो जा आवारा
दरिया जैसे शीशे बह जा
आ के नीचे आ
हो जा आवारा
Comments (0)
The minimum comment length is 50 characters.