[Young Stunners "Talk To Me" के बोल]
[Chorus: Talha Anjum]
Talk to me
केहदे वो दिल की बातें
जो तू ज़माने से तो कह ना सकी
सुनू बैठ के अब में तेरी
Talk to me
बता दर्द-ए-दिल के सबब
ये पर्दे हटा दे तू अब
ढा दे एक और ग़ज़ब
[Verse 1: Talha Anjum]
दिल में तूफान उठा और फिर थम गया
सीना चीरता है सीने में जो दम गया
एक ही गली से निकले थे मैं और वो
उसके घर खुशी गयी मेरे घर गम गया
धो के ज़ेह्न मुझसे सोया नही जाए
I would cry you were river लेकिन रोया नही जाए
मेने इर्द-गिर्द ये दीवारें खुद ही बनाई
ताके मुझे at my lowest कोई देख ही ना पाए
अब मुझसे बोला नही जाए
But you can't take me down अगर मौला ना चाहे
मैं 16 से high ना कोई सुलह सफाई
दुनिया तो जलती है दुनिया का क्या है
ज़िंदगी सबक बनी रोज़ तू कुछ सीखती है
तू उसका गुरूर जिसने तुझे तकलीफ़ दी है
मैं सीखता हूँ ग़लतियों से भागता नही
मैं सो गया हूँ तुझ में अब मैं जागता नही
अब तेरा मेरा पहले जैसा राबता नही
वो राख बन गया के जो के आग था कभी
बायबाण बन गया जो बाघ था कभी
बेसाखता खड़े हैं जैसे जान से भी गये
तू रोशनी थी मेरी हम तो चाँद से भी गये
हम कौन हैं हम क्या हैं हम जानते ही नही
ये फ़ैसले एक तरफ़ा हम मानते ही नही
जो दूरियाँ हैं दरमियाँ वो फासलों से नही
Talk to me, walk with me
दो कदम that's all we need you're safe with me
मैं तेरे लिए दे दूं जान अपनी
मेरी नज़र से ही कीमत को तू कभी पहचान अपनी and just
[Chorus: Talha Anjum]
Talk to me
केहदे वो दिल की बातें
जो तू ज़माने से तो कह ना सकी
सुनू बैठ के अब में तेरी
Talk to me
बता दर्द-ए-दिल के सबब
ये पर्दे हटा दे तू अब
ढा दे एक और ग़ज़ब
[Verse 1: Talha Anjum]
दिल में तूफान उठा और फिर थम गया
सीना चीरता है सीने में जो दम गया
एक ही गली से निकले थे मैं और वो
उसके घर खुशी गयी मेरे घर गम गया
धो के ज़ेह्न मुझसे सोया नही जाए
I would cry you were river लेकिन रोया नही जाए
मेने इर्द-गिर्द ये दीवारें खुद ही बनाई
ताके मुझे at my lowest कोई देख ही ना पाए
अब मुझसे बोला नही जाए
But you can't take me down अगर मौला ना चाहे
मैं 16 से high ना कोई सुलह सफाई
दुनिया तो जलती है दुनिया का क्या है
ज़िंदगी सबक बनी रोज़ तू कुछ सीखती है
तू उसका गुरूर जिसने तुझे तकलीफ़ दी है
मैं सीखता हूँ ग़लतियों से भागता नही
मैं सो गया हूँ तुझ में अब मैं जागता नही
अब तेरा मेरा पहले जैसा राबता नही
वो राख बन गया के जो के आग था कभी
बायबाण बन गया जो बाघ था कभी
बेसाखता खड़े हैं जैसे जान से भी गये
तू रोशनी थी मेरी हम तो चाँद से भी गये
हम कौन हैं हम क्या हैं हम जानते ही नही
ये फ़ैसले एक तरफ़ा हम मानते ही नही
जो दूरियाँ हैं दरमियाँ वो फासलों से नही
Talk to me, walk with me
दो कदम that's all we need you're safe with me
मैं तेरे लिए दे दूं जान अपनी
मेरी नज़र से ही कीमत को तू कभी पहचान अपनी and just
Comments (0)
The minimum comment length is 50 characters.