होंठों पे बस तेरा नाम है
तुझे चाहना मेरा काम है
होंठों पे बस तेरा नाम है
तुझे चाहना मेरा काम है
तेरे प्यार में पागल हूँ मैं सुबह-ओ-शाम
जानम I love you, you love me?
जानम I love you, you love me?
होंठों पे बस तेरा नाम है
तुझे चाहना मेरा काम है
तेरे प्यार में पागल हूँ मैं सुबह-ओ-शाम
जानम I love you, you love me?
जानम I love you, you love me?
ये रात सोई, है खोई-खोई
अरमान मेरे, हैं जागे-जागे
ये क्या मुझे हो गया?
ज़ुल्फों के साये, चिलमन बनाये
आ मैं दीवानी, इनको हटा दूँ
देखूँ तेरा चेहरा
दीवानगी का जाम है
तू इश्क का ईनाम है
तेरे प्यार में पागल हूँ मैं सुबह-ओ-शाम
जानम I love you, you love me?
जानम I love you, you love me?
तुझे चाहना मेरा काम है
होंठों पे बस तेरा नाम है
तुझे चाहना मेरा काम है
तेरे प्यार में पागल हूँ मैं सुबह-ओ-शाम
जानम I love you, you love me?
जानम I love you, you love me?
होंठों पे बस तेरा नाम है
तुझे चाहना मेरा काम है
तेरे प्यार में पागल हूँ मैं सुबह-ओ-शाम
जानम I love you, you love me?
जानम I love you, you love me?
ये रात सोई, है खोई-खोई
अरमान मेरे, हैं जागे-जागे
ये क्या मुझे हो गया?
ज़ुल्फों के साये, चिलमन बनाये
आ मैं दीवानी, इनको हटा दूँ
देखूँ तेरा चेहरा
दीवानगी का जाम है
तू इश्क का ईनाम है
तेरे प्यार में पागल हूँ मैं सुबह-ओ-शाम
जानम I love you, you love me?
जानम I love you, you love me?
Comments (0)
The minimum comment length is 50 characters.