[Shreya Ghosal & Raqueeb Alam "Angaaron" के बोल]
[Verse 1: Shreya Ghoshal]
"पत्थर है वो, मुझे रोक-टोक", कहते हैं लोग
पर मोम सा है, मेरा जानू
नश्तर है वो, यहीं दूर-दूर गूँजे फ़ितूर
पर बादशाह है, मेरा जानू
[Pre-Chorus: Shreya Ghoshal]
हो, कड़वी है बोली, दिल है रंगोली
इसमें पत्थर क्यूँ लोग देखते हैं?
मुझको तो दिखता है इसमें कोई सनम
[Chorus: Shreya Ghoshal]
अँगारों का अँबर सा लगा है, मेरा சாமி
मेरी राहों में फूलों का रस्ता है, मेरा சாமி
[Post-Chorus: Raqueeb Alam]
धिन, तागिड़-धिन-तान-धिन्ना
धिन, तागिड़-धिन-तान-धिन्ना
[Verse 2: Shreya Ghoshal]
हो, आग देखी, ताव देखी इसकी आँखों में सब ने
आब देखा, ख़्वाब देखा इसकी आँखों में
इसकी मूँछों में बला की देखी है शान सब ने
पर इन्हीं मूँछों के पीछे देखी मुस्कान हमने
[Verse 1: Shreya Ghoshal]
"पत्थर है वो, मुझे रोक-टोक", कहते हैं लोग
पर मोम सा है, मेरा जानू
नश्तर है वो, यहीं दूर-दूर गूँजे फ़ितूर
पर बादशाह है, मेरा जानू
[Pre-Chorus: Shreya Ghoshal]
हो, कड़वी है बोली, दिल है रंगोली
इसमें पत्थर क्यूँ लोग देखते हैं?
मुझको तो दिखता है इसमें कोई सनम
[Chorus: Shreya Ghoshal]
अँगारों का अँबर सा लगा है, मेरा சாமி
मेरी राहों में फूलों का रस्ता है, मेरा சாமி
[Post-Chorus: Raqueeb Alam]
धिन, तागिड़-धिन-तान-धिन्ना
धिन, तागिड़-धिन-तान-धिन्ना
[Verse 2: Shreya Ghoshal]
हो, आग देखी, ताव देखी इसकी आँखों में सब ने
आब देखा, ख़्वाब देखा इसकी आँखों में
इसकी मूँछों में बला की देखी है शान सब ने
पर इन्हीं मूँछों के पीछे देखी मुस्कान हमने
Comments (0)
The minimum comment length is 50 characters.