[Verse 1]
तुझको मैं रख लूँ वहाँ
जहाँ पे कहीं है मेरा यक़ीं
मैं जो तेरा ना हुआ
किसी का नहीं, किसी का नहीं
[Chorus]
ले जाएँ जाने कहाँ हवाएँ, हवाएँ
ले जाएँ तुझे कहाँ हवाएँ, हवाएँ?
बेगानी हैं ये बाग़ी हवाएँ, हवाएँ
ले जाएँ मुझे कहाँ हवाएँ, हवाएँ?
ले जाएँ जाने कहाँ
ना मुझको ख़बर, ना तुझको पता
[Post-Chorus]
ओ-ओ-ओ, हवाएँ-हवाएँ
ओ-ओ-ओ, हवाएँ-हवाएँ
ओ-ओ-ओ, हवाएँ-हवाएँ
ओ-ओ-ओ, हवाएँ-हवाएँ
[Instrumental Break]
[Verse 2]
बनाती है जो तू वो यादें जाने संग मेरे कब तक चलें
इन्हीं में तो मेरी सुबह भी ढले, शामें ढलें, मौसम ढलें
ख़यालों का शहर, तू जाने तेरे होने से ही आबाद है
हवाएँ हक़ में वो ही हैं आते-जाते जो तेरा नाम लें
तुझको मैं रख लूँ वहाँ
जहाँ पे कहीं है मेरा यक़ीं
मैं जो तेरा ना हुआ
किसी का नहीं, किसी का नहीं
[Chorus]
ले जाएँ जाने कहाँ हवाएँ, हवाएँ
ले जाएँ तुझे कहाँ हवाएँ, हवाएँ?
बेगानी हैं ये बाग़ी हवाएँ, हवाएँ
ले जाएँ मुझे कहाँ हवाएँ, हवाएँ?
ले जाएँ जाने कहाँ
ना मुझको ख़बर, ना तुझको पता
[Post-Chorus]
ओ-ओ-ओ, हवाएँ-हवाएँ
ओ-ओ-ओ, हवाएँ-हवाएँ
ओ-ओ-ओ, हवाएँ-हवाएँ
ओ-ओ-ओ, हवाएँ-हवाएँ
[Instrumental Break]
[Verse 2]
बनाती है जो तू वो यादें जाने संग मेरे कब तक चलें
इन्हीं में तो मेरी सुबह भी ढले, शामें ढलें, मौसम ढलें
ख़यालों का शहर, तू जाने तेरे होने से ही आबाद है
हवाएँ हक़ में वो ही हैं आते-जाते जो तेरा नाम लें
Comments (0)
The minimum comment length is 50 characters.