[Chorus]
उधर तुम हसीं हो, इधर दिल जवाँ है
ये रंगीन रातों की इक दास्ताँ है
उधर तुम हसीं हो, इधर दिल जवाँ है
ये रंगीन रातों की एक दास्ताँ है
ये कैसा है नग़्मा, ये क्या दास्ताँ है
बता ऐ मोहब्बत, मेरा दिल कहाँ है?
ये कैसा है नग़्मा
[Verse 1]
मेरे घर में आई हुई है बहार
क़यामत है फिर भी करूँ इन्तज़ार
मेरे घर में आई हुई है बहार
क़यामत है फिर भी करूँ इन्तज़ार
मोहब्बत कुछ ऐसी सज़ा दे रही है
मोहब्बत कुछ ऐसी सज़ा दे रही है
कि खुद रात अंगड़ाईयाँ ले रही है
जिधर देखती हूँ नज़ारा जवाँ है
[Chorus]
उधर तुम हसीं हो, इधर दिल जवाँ है
ये रंगीन रातों की एक दास्ताँ है
ये कैसा है नग़्मा, ये क्या दास्ताँ है
बता ऐ मोहब्बत, मेरा दिल कहाँ है?
ये कैसा है नग़्मा
उधर तुम हसीं हो, इधर दिल जवाँ है
ये रंगीन रातों की इक दास्ताँ है
उधर तुम हसीं हो, इधर दिल जवाँ है
ये रंगीन रातों की एक दास्ताँ है
ये कैसा है नग़्मा, ये क्या दास्ताँ है
बता ऐ मोहब्बत, मेरा दिल कहाँ है?
ये कैसा है नग़्मा
[Verse 1]
मेरे घर में आई हुई है बहार
क़यामत है फिर भी करूँ इन्तज़ार
मेरे घर में आई हुई है बहार
क़यामत है फिर भी करूँ इन्तज़ार
मोहब्बत कुछ ऐसी सज़ा दे रही है
मोहब्बत कुछ ऐसी सज़ा दे रही है
कि खुद रात अंगड़ाईयाँ ले रही है
जिधर देखती हूँ नज़ारा जवाँ है
[Chorus]
उधर तुम हसीं हो, इधर दिल जवाँ है
ये रंगीन रातों की एक दास्ताँ है
ये कैसा है नग़्मा, ये क्या दास्ताँ है
बता ऐ मोहब्बत, मेरा दिल कहाँ है?
ये कैसा है नग़्मा
Comments (0)
The minimum comment length is 50 characters.