[Chorus]
दिल क्या करे जब किसी से
किसी को प्यार हो जाए?
जाने कहाँ कब किसी को
किसी से प्यार हो जाए
[Pre-Chorus]
ऊँची-ऊँची दीवारों सी
इस दुनिया की रस्में
हो, ना कुछ तेरे बस में, Julie
ना कुछ मेरे बस में
[Chorus]
दिल क्या करे जब किसी से
किसी को प्यार हो जाए?
जाने कहाँ कब किसी को
किसी से प्यार हो जाए
[Verse 1]
जैसे पर्वत पे घटा झुकती है
जैसे सागर से लहर उठती है
ऐसे किसी चेहरे पे निगाह रुकती है
जैसे पर्वत पे घटा झुकती है
जैसे सागर से लहर उठती है
ऐसे किसी चेहरे पे निगाह रुकती है
दिल क्या करे जब किसी से
किसी को प्यार हो जाए?
जाने कहाँ कब किसी को
किसी से प्यार हो जाए
[Pre-Chorus]
ऊँची-ऊँची दीवारों सी
इस दुनिया की रस्में
हो, ना कुछ तेरे बस में, Julie
ना कुछ मेरे बस में
[Chorus]
दिल क्या करे जब किसी से
किसी को प्यार हो जाए?
जाने कहाँ कब किसी को
किसी से प्यार हो जाए
[Verse 1]
जैसे पर्वत पे घटा झुकती है
जैसे सागर से लहर उठती है
ऐसे किसी चेहरे पे निगाह रुकती है
जैसे पर्वत पे घटा झुकती है
जैसे सागर से लहर उठती है
ऐसे किसी चेहरे पे निगाह रुकती है
Comments (0)
The minimum comment length is 50 characters.