होके मजबूर, मुझे उसने भुलाया होगा
होके मजबूर, मुझे उसने भुलाया होगा
ज़हर चुपके से दवा जान के खाया होगा
होके मजबूर, मुझे उसने भुलाया होगा
होके मजबूर, मुझे
दिल ने ऐसे भी कुछ अफ़साने सुनाए होंगे
दिल ने ऐसे भी कुछ अफ़साने सुनाए होंगे
अश्क आँखों ने पिए और ना बहाए होंगे
बंद कमरे में जो ख़त मेरे जलाए होंगे
एक इक हर्फ़ जबीं पर उभर आया होगा
होके मजबूर, मुझे उसने भुलाया होगा
होके मजबूर, मुझे
उसने घबरा के नज़र लाख बचाई होगी
उसने घबरा के नजर लाख बचाई होगी
दिल की लुटती हुई दुनिया नज़र आई होगी
मेज़ से जब मेरी तस्वीर हटाई होगी
मेज़ से जब मेरी तस्वीर हटाई होगी, हाय
हर तरफ़ मुझको
हर तरफ़ मुझको तड़पता हुआ पाया होगा
होके मजबूर, मुझे उसने भुलाया होगा
होके मजबूर, मुझे
होके मजबूर, मुझे उसने भुलाया होगा
ज़हर चुपके से दवा जान के खाया होगा
होके मजबूर, मुझे उसने भुलाया होगा
होके मजबूर, मुझे
दिल ने ऐसे भी कुछ अफ़साने सुनाए होंगे
दिल ने ऐसे भी कुछ अफ़साने सुनाए होंगे
अश्क आँखों ने पिए और ना बहाए होंगे
बंद कमरे में जो ख़त मेरे जलाए होंगे
एक इक हर्फ़ जबीं पर उभर आया होगा
होके मजबूर, मुझे उसने भुलाया होगा
होके मजबूर, मुझे
उसने घबरा के नज़र लाख बचाई होगी
उसने घबरा के नजर लाख बचाई होगी
दिल की लुटती हुई दुनिया नज़र आई होगी
मेज़ से जब मेरी तस्वीर हटाई होगी
मेज़ से जब मेरी तस्वीर हटाई होगी, हाय
हर तरफ़ मुझको
हर तरफ़ मुझको तड़पता हुआ पाया होगा
होके मजबूर, मुझे उसने भुलाया होगा
होके मजबूर, मुझे
Comments (0)
The minimum comment length is 50 characters.